Pushpak Viman: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के दीक्षांत समारोह में दिए एक बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. विपक्ष शिवराज सिंह के दावे को गलत ठहरा रहा है और लोगो को गुमराह करने का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें-बेटे-बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा, घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम, वीडियो में बाप को मारते दिखा कलयुगी बेटा
भारत के पास पुष्पक विमान राइट ब्रदर्स के आविष्कार से बहुत पहले था
दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दावा कि भारत के पास पुष्पक विमान राइट ब्रदर्स के विमान के आविष्कार से बहुत पहले मौजूद था. यही नहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने दावों की पुष्टि के लिए महाभारत ग्रंथ को उद्धृत करते हुए कहा कि महाभारत में वर्णित अस्त्र-शस्त्र आधुनिक ड्रोन और मिसाइल के समान ही थे.
हनुमान को पहला अंतरिक्ष यात्री बता सुर्खियों में आए थे अनुराग ठाकुर
गौरतलब है इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया था कि भगवान हनुमान पहले अंतरिक्ष यात्री थे. उनके इस कथन के बाद बहस छिड़ गई थी.
ये भी पढ़ें-Census Of India: MP सरकार ने शुरू की सेंसस 2027 की तैयारियां, प्रदेश में दो चरणों में पूरी होगी जनगणना
ये भी पढ़ें-Good News: किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर राज्य का तैयार किया जाएगा कृषि रोडमैप, कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने किया ऐलान
'भारत में तब पुष्पक विमान था जब राइट बंधुओं का अता पता नहीं था'
बकौल शिवराज सिंह चौहान, हमारा विज्ञान और टेक्नोलोजी अत्यंत विकसित थी, तब यहां पुष्पक विमान था जब राइट बंधुओं का अता पता नहीं था. अग्निअस्त्र, वरुणास्त्र , ब्रह्मास्त्र जैसे अस्त्रों का महाभारत में प्रयोग किया गया, ये सारे अस्त्र अपना निशाना हिट करके वापस आ जाते थे. आज मिसाइल, ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है ये तो हम पहले ही कर चुके हैं.
बयान पर सियासत, कांग्रेस बोली, वो जनता को गुमराह कर रहे हैं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हनुमान को अंतरिक्ष यात्री बताने और शिवराज सिंह चौहान द्वारा 'पुष्पक विमान को राइट ब्रदर्स के प्लेन से पुराना बताने पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने कहा "वर्तमान युग आधुनिक युग है हम 21वीं शताब्दी में जी रहे हैं, केंद्रीय मंत्री धर्म की बातें कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नोटों के बंडल से भी नहीं डिगा युवक का ईमान, सड़क पर मिले किसान के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर पेश की मिसाल
ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज
'पुष्पक विमान सीता जी के हरण के लिए रावण ने इस्तेमाल किया था'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, जिस पुष्पक विमान की बात केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान कर रहे हैं वह पुष्पक विमान सीता जी के हरण के लिए रावण ने इस्तेमाल किया था, यह हमने ग्रन्थों में पढ़ा है. ऐसे में ग्रंथों की भी जानकारी गलत तरीके से दे रहे हैं. अब जनता समझ चुकी है कि राम के नाम पर, भगवान के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
'कांग्रेस भगवान राम को और रामसेतु को भी काल्पनिक कहती थी'
हालांकि बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस को सनातन विरोधी बताते हुए कहा "कांग्रेस पार्टी सनातन विरोधी है. कांग्रेस पार्टी भगवान राम को और रामसेतु को भी काल्पनिक कहती थी, कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति और सनातन का विरोध कर सकती है.और सनातन के विरोध में आयोजन करवा सकती है."