MP News in Hindi : दिल्ली में नीति आयोग की एक बड़ी बैठक होनी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशभर के बड़े अधिकारी और एक्सपर्ट्स (विशेषज्ञ) हिस्सा लेंगे. इस बैठक का मकसद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ काम करने के तरीके पर चर्चा करना है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के धार जिले के कलेक्टर को अहम जिम्मेदारी मिली है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक का संचालन धार के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा करेंगे.
बैठक में PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
बताया जा रहा है कि बैठक में एक्सपर्ट्स (विशेषज्ञ) भी अपना सुझाव देंगे. प्रियंक मिश्रा की अनुपस्थिति में, उनकी जगह जिला पंचायत के CEO अभिषेक चौधरी को कलेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है. धार जिले के लिए PM मोदी के सामने इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाना बहुत गर्व की बात है. जिले के लोग भी इस पर खुशी मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
संसद भवन में PM मोदी और CM यादव की खास मुलाकात, जानें किन बातों पर हुई चर्चा ?
कौन हैं धार जिला कलेक्टर ?
इस चार दिन की बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव अपनी योजनाओं और विचारों को साझा करेंगे. बता दें कि प्रियंक मिश्रा का नाम एक जमीनी अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने हमेशा धरातल पर करके सरकार की योजनाओं को सही तरीके से लागू किया है. आम लोगों से उनका सीधा जुड़ाव है... इसी वजह से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें :
साय कैबिनेट की बैठक में किसानों को मिला बड़ा तोहफा ! पुलिस भर्ती में युवाओं को मिली छूट