
Pragya Thakur controversy: भोपाल की पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मंदिरों के पास गैर-हिंदुओं द्वारा प्रसाद बेचने का विरोध करते हुए कहा है कि अगर ऐसा कोई विधर्मी मिले तो उसकी ठुकाई (पिटाई) की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि न ही ऐसे लोगों को उनका समान बेचने देंगे और न ही मंदिर में आने देंगे. प्रज्ञा ठाकुर ने ये बातें भोपाल के छोला मंदिर इलाक़े में आयोजित दुर्गावाहिनी के पथ संचलन समारोह में महिलाओं और लड़कियों को संबोधित करते हुए कही.
'हर घर में दुर्गा तैयार करो, हथियार रखो'
प्रज्ञा ने हिंदू युवतियों-महिलाओं से अपील की कि, विधर्मी पुरुषों से भाई-बहन का रिश्ता न जोड़ें, क्योंकि यह छल का माध्यम हो सकता है. उन्होंने आह्वान किया, “हमें संकल्प करना है कि हमारे घर में कोई भी विधर्मी काम करने न आए.” साध्वी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से ग्रुप बनाने और मंदिरों के आसपास निगरानी रखने की अपील की. पूर्व सांसद ने कहा- मंदिर के आसपास ध्यान रखें कि कोई विधर्मी तो नहीं प्रसाद बेच रहा. अगर विधर्मी प्रसाद बेचते मिले, तो उनकी ठुकाई कर दो. उन्होंने दुर्गा वाहिनी का आह्वान करते हुए कहा कि हर घर में दुर्गा तैयार करो, हर घर में हथियार रखने के लिए आह्वान करो.
'जो जैसा करे उसके साथ वैसा ही करो'
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन आगे और भड़काने वाली बात कही. पूर्व सांसद ने ये भी कहा- लोगों को अपने घरों में हथियार रखने चाहिए और उनकी धार तेज़ करके रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हमारी बेटियों-बहनों को घरों में से उठाकर उनके टुकड़े करके रोड पर बिखेर दिए जाते हैं तो हमारे अंदर बहुत पीड़ा होती है. इस पीड़ा को बाहर निकालने के लिए जब दुश्मन हमारे घर की दहलीज पार करने का प्रयास करे तो उसके साथ भी ऐसा ही सलूक किया जाना चाहिए.
'भगवा को आतंकवाद कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला'
हाल ही में मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुई प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भगवा को आतंकवाद कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे भगवा को बदनाम करने वाले लोगों को भोपाल में ही ध्वस्त कर दिया गया.उन्होंने यह भी कहा कि "वो दिन मत लाइए कि तुम्हें निकालने का हमें प्रयास करना पड़े। वह दिन कभी नहीं आना चाहिए कि अपनी सीमाएं तुम तोड़ दो और धर्म पर कुठाराघात करो। जिस दिन आतताई बनने का प्रयास करेंगे उस दिन हमारी दुर्गाएं और भारत माता की संतानें चुप नहीं बैठेंगी, मुंहतोड़ जवाब देंगी.
समाज को बांटने का प्रयास कर रही है प्रज्ञा ठाकुर
भाजपा ने साध्वी के बयानों पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विपक्ष ने इसे ‘नफरत फैलाने' का हथियार बताया. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, “साध्वी समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे बयानों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” मुस्लिम संगठनों ने कार्यक्रम को ‘सांप्रदायिक उन्माद' फैलाने वाला करार देते हुए शिकायत दर्ज करने की बात कही.