मुर्दों को नसीब नहीं राहत! छत से टपकते पानी के बीच करना पड़ रहा पोस्टमार्टम, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता

Bad condition of Health Centre: पीथमपुर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का पोस्टमार्टम रूम खतरे की घंटी बना हुआ है. यहां छत की हालत इतनी खस्ता है कि यहां से पानी टपकता रहता है. ऐसी हालत में काम करने के लिए डॉक्टर मजबूर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पोस्टमार्टम रूम की टपक रही है छत

MP News: सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) से अकसर इलाज में देरी और लापरवाही की खबरें सामने आती रही हैं. लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर (Pithampur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में कहानी कुछ और ही है. यहां मौत के बाद भी मुर्दों को राहत नहीं मिल रही है. जिसकी बड़ी वजह है जर्जर होता पोस्टमार्टम रूम (Postmortem Room)... स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम रूम की छत से पानी टपकता रहता है. इसके अलावा, यहां पर अज्ञात शवों को रखने के लिए जगह की किल्लत भी नजर आती है. मामले का संज्ञान लेने वाला कोई जिम्मेदार भी यहां नहीं है.

पीएम रूम की छत से टपकता रहता है पानी

पिछले कई समय से पीथमपुर के स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था साफ नजर आती है. यह केंद्र स्टाफ की कमी को लेकर भी जूझ रहा है. अब ताजा मामला स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम रूम को लेकर भी आ गया. बारिश से पहले पीएम रूम का रंगरोगन कर बिल्डिंग को बाहर से चमका दिया गया. लेकिन, अंदर से जर्जर होते भवन से अब बारिश के बाद छत टपकने लगी है. यहां शवों का पोस्टमार्टम करने में दिक्कत आ रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पोस्टमार्टम रूम में रखे जाने वाले शव के रखरखाव और उसकी जांच में स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है.

Advertisement

खस्ता हालत में है पोस्टमार्टम रूम

अब तक नहीं मिले कोल्ड कैबिनेट 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. एन.के. खांडे बताते है कि पिछले कई दिनों से पोस्टमार्टम रूम को लेकर काफी दिक्कतें है. जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख इसकी जानकारी दी गई है और शव रखने के लिए दो से तीन कोल्ड कैबिनेट की मांग की गई है. इसकी स्वीकृति भी मिल गई, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक कैबिनेट नहीं मिले है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Murder: अकसर पत्नी जाती थी इस जगह, पति को आया गुस्सा तो कर दी लात-घूसों से पिटाई; पत्नी की हो गई मौत

Advertisement

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

धार जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. पीथमपुर स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग पुरानी होने के चलते पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसमें छत से पानी टपकता रहता है. सके चलते कई बार शवों के रख-रखाव और अज्ञात शव को रखने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें :- पैसा दुगना करने का दिखाया सपना, और फिर ठगों ने लगा दी करोड़ों की चपत,जानें मामला

Topics mentioned in this article