
Surajpur News: एक ओर जहां सरकार हर गरीब को अनाज व हर गरीब की थाली में भोजन देने की बात करती है और कई योजनाएं संचालित करती है, तो दूसरी ओर स्थानीय जिम्मेदारों की लापरवाही से इन योजनाओं का भट्ठा बैठ जाता है. इससे गरीबों के हक पर डाका पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिला मुख्यालय का है, जहां मुख्यालय में ही गरीबों को राशन से वंचित होना पड़ रहा है.
दरअसल, सूरजपुर के वार्ड-7 में राशन की दुकान स्थित है, लेकिन वहां गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. महिलाओं का आरोप है कि उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है, यहां सिर्फ एपीएल कार्ड धारकों के लिए राशन है और बीपीएल कार्ड धारकों का राशन समाप्त हो चुका है. महिलाओं ने सोसाइटी संचालक पर पक्षपात कर राशन देने का आरोप भी लगाया है.
लापरवाही बरतने पर हटाया
साथ ही आरोप लगाया कि राशन की दुकान पर चना और शक्कर भी नहीं मिलता है. उन्हें राशन लेने के लिए अपने वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने को कहा जाता है. वहीं, यह भी कहा कि 200 से अधिक गरीबी रेखा राशन कार्ड धारी राशन से वंचित हैं. वहीं, जब इस मामले में खाद्य अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस महिला समूह को जिम्मेदारी दी गई थी, उन्हें लापरवाही बरतने पर हटा दिया है.
दूसरी दुकान को मिला राशन का अलॉटमेंट
इसके बाद अब नए संचालक को वितरण की जिम्मेदारी दी गई है. इसी वजह से दिक्कत आई, जबकि दूसरी दुकान में संलग्नीकरण किया गया है. एक दो दिनों में राशन का अलॉटमेंट करा दिया जाएगा. वहीं, जांच के लिए निर्देशित भी किया गया है. बहरहाल अधिकारी तो कार्रवाई की बात कह रहे हैं, लेकिन कब तक व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो पाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें- दुकान पर रखा सामान छूने पर दलित युवक को पीटा, किशोर ने घर आकर लगाई फांसी