अशोका गार्डन में हुई खत्री परिवार के घर रेड मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, लापरवाही का लगा आरोप

MP News: खत्री परिवार के घर रेड मारने के मामले में थाना प्रभारी अशोका गार्डन सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में लापरवाही बरतने के कारण गिरी है गाज...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खत्री परिवार के घर से बरामद कैश

Lok Sabha Election: बीते गुरुवार को पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद भोपाल (Bhopal) के अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में स्थित पंथ नगर के एक मकान में दबिश देकर बड़ी तादाद में नोटों की गड्डियां (Illegal Money) बरामद की थी. यह मकान खत्री परिवार (Khatri Family) का है. इसी मामले में अब थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि आचार संहिता के बीच नोटों का जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया था. अब मामला एडिशनल DCP जोन वन को सौंपी गई है.

क्यों सस्पेंड हुआ थाना प्रभारी

असल में, खत्री परिवार के घर रेड करने के बाद जिस कमरे में पैसे रखे थे, उस पर ताला लगा कर पुलिसकर्मी गायब हो गए थे. इसके उपर से जिस रूम में पैसे रखे थे उसमें आरोपी के घर का ही ताला भी लगाया था. पुलिस कर्मी कैलाश खत्री को लेकर थाने चले गए. इसके बाद जिस कमरे में पैसे थे उसके बाहर घर वालों की मूवमेंट देखी गई. थाना प्रभारी के बाद अब कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी भी अधिकारियों के रडार पर है. बता दें कि पूरे मामले में पुलिस के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें :- Loksabha Election: घर से मिला नोटों का इतना बड़ा जखीरा कि पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गईं, रातभर होती रही गिनती 

क्या है पूरा मामला

पूरे मामले के संबंध में शुक्रवार को DCP प्रियंका शुक्ला ने कहा कि कैलाश खत्री पंथ नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. जहांगीराबाद में दुकान का संचालन करते हैं. मुखबिर से सूचना मिली थी की कारोबारी के घर में बड़ी संख्या में कैश रखा है. आचार संहिता के चलते उनके घर में दबिश दी गई. जहां नोटों की गड्डियां मिली हैं.

Advertisement

इनके द्वारा बताया गया है कि 2006 से ये मनी एक्सचेंज का काम करता है. जिसमें पुराने नोटों के बदले नए नोट अपना कमीशन काट कर देते थे. जिसमें उसने बताया कि तीन साल पहले तक पुराने नोट एक बैंक में एक्सचेंज किया करता था. अब बैंक ने नोट एक्सचेंज करना बंद कर दिया है, लिहाजा आगरा और मुंबई में इन नोटों को कमीशन देकर बेचा करता था. फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश के बाज़ारों में मिलावटी हल्दी और धनिया पाउडर ! खाद्य विभाग के छापे में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Advertisement
Topics mentioned in this article