महिला दरोगा की बेकाबू थार ने 4 लोगों को कुचला, किसान की मौत, आर्मी जवान समेत 3 घायल, SI किरण राजपूत सस्पेंड

SI Kiran Rajput Thar crushed Four People: इंदौर-भोपाल हाइवे पर महिला दरोगा क बेकाबू थार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में भोपाल के एक किसान की मौत हो गई, जबकि आर्मी जवान की स्थिति नाजुक हैं. वहीं अन्य दो कंबल विक्रेता भी गंभीर रूप से घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

SI Kiran Rajput suspended: इंदौर-भोपाल हाइवे पर बिलकिसगंज जोड़ के पास तेज रफ्तार बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में रातीबड़ भोपाल के किसान विजय राजोरिया की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. वहीं उनके भाई जो आर्मी में हैं उनकी हालत नाजुक है, जिनका इलाज भोपाल के नर्मदा अस्पताल में किया जा रहा है. वह आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि कार की चपेट में दो कंबल बेचने वाले भी आ गए, जो गंभीर रूप से घायल हैं. कार महिला एसआई किरण राजपूत चला रही थी जो जिले के आष्टा थाना में पदस्थ हैं.

तेज रफ्तार बेकाबू थार ने 4 लोगों को मारी टक्कर

हाइवे पर बेकाबू थार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार बेकाबू थार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. कार महिला एसआई चला रही थी, थाना कोतवाली पुलिस ने महिला एसआई किरण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके थार वाहन को कब्जे में लिया है.

SI किरण राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

वहीं सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने एसआई किरण राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर लाईन अटैच कर दिया है. इस मामले में महिला दरोगा पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं के इजाफा होगा. महिला एसआई ने बिलकिसगंज मोड़ पर बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी. इस हादसे में रातीबड़ भोपाल निवासी किसान विजय राजोरिया (46 वर्षीय) की मौत हो गई है, जबकि उनके भाई हिरदेश राजोरिया (40 वर्ष) की हालत नाजुक है.

दो कंबल विक्रेता गंभीर रुप से घायल

वहीं इस दुर्घटना में कंबल विक्रेता वकील (28 वर्ष) और लखन (16 वर्ष) घायल हैं, जिनका उपचार हमीदिया अस्पताल भोपाल में चल रहा है. ये दोनों उज्जैन के रहने वाले हैं.  

Advertisement

सीएसपी डॉ अभिनंदना शर्मा ने बताया कि मामले में लापरवाही और कदाचार मानते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, गैर  इरादतन हत्या की धाराओं का इजाफा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बंदूक से कबड्डी तक: हार मिली, लेकिन बस्तर ओलंपिक में सरेंडर माओवादियों ने जीता दिल का सुकून

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी

Advertisement
Topics mentioned in this article