Gwalior Theft News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में चोरों का कहर जारी हैं. अब चोरों की निशाने पर पुलिस पर आ गई हैं. ड्यूटी पर गए पुलिस जवान के घर पर चोरों ने सूना देख चोरी कर दी. घर की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 45 हजार रुपये नगद और 10 लाख रुपये का सामान चुरा कर चोर फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं. बता दें कि रुस्तम सिंह गुर्जर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रक्षा विहार कॉलोनी तिकोनिया पार्क आदर्श नगर के रहने वाले हैं और वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ हैं. फिलहाल, उनकी ड्यूटी कलेक्ट्रेट में गार्ड के लिए लगी है.
टूटा हुआ था घर का ताला
चोरी का यह पूरा घटनाक्रम जिले के महाराजपुरा थाना इलाके में आदर्श नगर स्थित तिकोनिया पार्क के पास कक्का विहार कॉलोनी का है. पुलिस जवान को चोरी का पता तब चला, जब अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर पहुंचा. उसके घर का ताले उसको टूटा हुआ मिला. जैसे ही जवान घर के अंदर दाखिल हुआ, तब वह सब देखकर चौक गया. घर का सभी सामान बिखरा हुआ था. पुलिस जवान ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने को दी. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल का मुआईना किया और उसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें :- बिहार की तरह 'ड्राई स्टेट' हो सकता है मध्यप्रदेश ! CM ने 17 शहरों में बैन के बाद कहा- पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़े
पांच तोला सोना समेत इन चीजों की चोरी
पुलिस जवान रुस्तम सिंह गुर्जर ने बताया कि चोरों ने उनके घर से तकरीबन पांच तोला सोना के अलावा सोने की तमाम जेवर और तकरीबन 1 किलो चांदी सहित 50 हजार रुपये नगद चोरी की है. पूरे सामान की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अज्ञात चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- नियमों की मार! बैगा महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म, नसबंदी व परिवार नियोजन पर परिवार और Dr ने ये कहा