
Ratlam News: रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में एक युवती की सगाई तुड़वाने के लिए इंस्टाग्राम पर युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. एसपी रतलाम अमित कुमार ने बताया कि ग्राम बांगरोद निवासी शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़की की सगाई तुड़वाने और बदनाम करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
एसपी अमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली पीआर डावरे और साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम आईडी धारक का नाम और पते की जानकारी ढूंढी.
दो युवकों ने बनाया इंस्टाग्राम अकाउंट
इंस्टाग्राम पर अकाउंट साकिर उर्फ गोलू निवासी ग्राम बांगरोद के नाम से मिला. पुलिस ने फौरन आरोपी साकिर को पकड़ लिया और पूछताछ की. उसने बताया कि बांगरोद गांव के रहने वाले अजय उर्फ अज्जू की मदद से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती के मंगेतर को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजे. उनकी मंशा युवती को बदनाम कर सगाई तुड़वाने की मंशा थी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रतलाम कोर्ट पेश किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला.
ये भी पढ़ें- मां का कातिल निकला बेटा, खाना बनाते वक्त कुल्हाड़ी मारकर की निर्मम हत्या; बोला- मां से मैं...