
Barwani News: बड़वानी जिले के राजपुर में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन के गृह निवास कासेल में इसी वर्ष 29 जनवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से काफी सामान बरामद हुआ है. वहीं, बचे हुए सामान के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार, बाला बच्चन की पत्नी प्रवीणा बच्चन ने चोरी के बाद राजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि घर से किसी अज्ञात बदमाश ने दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी से एक सोने का हार, दो जोड़ी सोने के टॉप, 3 सोने की अंगूठी और लगभग 4 लाख 45 हजार रुपये कैश की चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
सबसे पहले पकड़ा ये आरोपी
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हुए एक विशेष टीम बनाई और घटनास्थल की बारीकी से जांच कर तकनीकी सबूत इकट्ठे किए. साथ ही मुखबिर की सूचना पर बड़वानी के रूपनगर शेगाव फटा निवासी उदय उर्फ गोल्डी (27) को हिरासत में लिया. पहले तो आरोपी ने पुलिस टीम को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बता दिए.
चुराए सामान को आपस में बांटा
आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चुराए सामान को आपस में बांटा था. आरोपी के हिस्से में एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी और एक लाख रुपये आए थे.
सोने का हार रतलाम की पुष्पांजलि कॉलोनी में रहने वाली मंजू उर्फ मंजूबाई (45) पति मांगीलाल डांगर बेचने के लिए दिया था और 50 हजार रुपये खर्च कर दिएए. बाकी के बचे 50 हजार रुपये आरोपी से जब्त किए गए.
ये भी पढ़ें- किन्नरों ने ट्रेन में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, MP सरकार के मंत्री का खास निकला मृतक
मंजू से एक सोने का हार और एक सोने की अंगूठी जब्त की गई. मंजू ने बताया कि उसने हार को संजू उर्फ संजय मुरली को बेचने के लिए दिया था. पुलिस ने संजय से एक हार बरामद कर लिया. अब तक कुल 3 लाख 10 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल बडवानी भेज दिया.