क्लास में शादी! ID कार्ड बना वरमाला... पीएम श्री स्कूल में बजा- बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है 

Viral Video: मंडला जिले के बिछिया विकासखंड स्थित पीएम श्री स्कूल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्लास के अंदर छात्राएं पढ़ाई की जगह फिल्मी गानों पर शादी का नाटक कर रील बनाती नजर आ रही हैं. इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था और स्कूल अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Viral Video: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के पीएम श्री स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लास को शादी के मंच में बदल दिया गया है. छात्राएं बॉलीवुड के मशहूर गानों- 'बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है, मेरे हाथ में तेरा हाथ हो और मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी पर शादी का नाटक करती नजर आ रही हैं.

किताब और कॉपी की जगह छात्राओं ने हाथों में आईडी कार्ड से बनी वरमाला पकड़ रखी है. झाड़ू और कक्षा में रखा फर्नीचर शादी की रस्मों में इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ छात्राएं मेजों पर खड़े होकर रील बनाती भी दिखाई दे रही हैं. यह पूरा दृश्य स्कूल के भीतर पढ़ाई के समय का बताया जा रहा है.

कक्षा के दौरान यह सब कैसे हुआ?

वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और समाज में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि जहां स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने की बात हो रही है, वहीं शिक्षा के मंदिर में इस तरह का व्यवहार चिंता का विषय है. सवाल यह उठ रहा है कि कक्षा के दौरान यह सब कैसे हुआ, स्कूल के शिक्षक कहां थे. वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, NDTV इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें....

कैलाश खेर का शो अचानक रुका, बैरिकेड्स तोड़ स्टेज की ओर दौड़ी भीड़, सिंगर बोले- "जानवरों जैसी हरकत न करें" 

Advertisement

'पेट्रोल खत्म, सर ₹50 की हेल्प कर दीजिए...', पुलिसकर्मी ने जो किया-कहा उसने जीत लिया दिल, सीक्रेट Video Viral