MP में ऐसे मनाया जाएगा PM मोदी का बर्थ डे, जानिए मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले

MP Cabinet Decisions: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में नया एयरपोर्ट स्वीकृत किया गया है. यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज मंत्रालय, भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ प्रारंभ हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ने इन फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से प्रदेश में स्वच्छता अभियान आरंभ कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष अभियान की थीम -'स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता' निर्धारित की गई. इस अभियान से हर वर्ग को जोड़ा जाएगा.

रीवा एयरपोर्ट का भी हुए जिक्र

आवास मंत्री ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में नया एयरपोर्ट स्वीकृत किया गया है. यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

ये रहे प्रमुख निर्णय

  • आज की बैठक में 614 करोड़ रुपए की सेवरखेड़ी सेलारखेड़ी परियोजना परियोजना शुरू करने को मंजूरी दी गई. इससे शिप्रा नदी में पानी का प्रवाह बना रहेगा.
  • इस समय सोयाबीन का दाम 4000 रुपए क्विंटल है. मध्य प्रदेश सरकार इसे 4800 रुपए तक किए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी.
  • सागर में 750 बेड के हॉस्पिटल को 1100 बेड का बनाया जाएगा. इससे रोजगार की वृद्धि भी होगी.
  • चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय का मर्जर होगा.
  • डोकरी खेड़ा जलाशय में सिंचाई के लिए 50 करोड़ की लागत के काम कराए जाएंगे.
  • प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग जल्द अपना काम शुरू करेगा.
  • मध्य प्रदेश के तेंदूपत्ता का उपयोग MP में ही करने का विचार विमर्श किया गया.
  • पीथमपुर मल्टी माॅडल लाॅजिस्टिक पार्क से रोजगार की वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव की कैबिनेट का निर्णय- MP में बनेगा स्मार्ट PDS सिस्टम, बैकलॉग के खाली पद जल्द भरेंगे

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dhar News: 42 बच्चों की जान बचाने वालों का हुआ सम्मान, पर जिम्मेदार आधिकारियों पर कौन मेहरबान!

यह भी पढ़ें : Soybean MSP: कांग्रेस आंदोलन को तैयार, शिवराज ने बताया ये है प्लान, राहुल के बयान पर भी साधा निशाना

Advertisement

यह भी पढ़ें : Santan Saptami 2024: संतान सप्तमी आज, पूजा विधि से व्रत कथा तक जानिए सब कुछ