विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

‘नेताओं का एक वर्ग धर्म का मजाक उड़ाता है, उपहास करता है…’, एमपी में पीएम मोदी ने किस पर कसा तंज?

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान धर्म का मजाक उड़ाने और उपहास करने वाले नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता लोगों को बांटने में लगे हुए हैं और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं.

‘नेताओं का एक वर्ग धर्म का मजाक उड़ाता है, उपहास करता है…’, एमपी में पीएम मोदी ने किस पर कसा तंज?

PM Modi at Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का विरोध करने वालों की आलोचना की और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को "एकता का महाकुंभ" करार दिया. 

वे मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र और कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ एक दुर्लभ खगोलीय संयोग के कारण 144 साल बाद हो रहा है. 

पीएम ने किस पर कसा तंज? 

मोदी ने कहा, "आजकल हम देख रहे हैं कि नेताओं का एक वर्ग है जो धर्म का मजाक उड़ाता है, उसका उपहास करता है और लोगों को बांटने में लगा हुआ है...और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती नजर आती हैं."

किसे बताया "एकता का महाकुंभ"? 

महाकुंभ को सफल बनाने में सफाई कर्मियों और पुलिस कर्मियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि इस "एकता के महाकुंभ" में हजारों डॉक्टर और स्वयंसेवक समर्पण और सेवा भावना के साथ स्वेच्छा से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, "एकता के इस महाकुंभ में आने वाले लोग इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं." 

उन्होंने मेले में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा लोगों को दी जा रही सेवाओं की भी प्रशंसा की. कैंसर से लड़ने में अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में इस बीमारी से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं और यह निर्णय लिया गया है कि कैंसर की दवाएं सस्ती की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर डेकेयर सेंटर खोले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें Election: वोटिंग में हो रही थी गड़बड़ी! शिकायत के बाद कलेक्टर का बड़ा एक्शन, पूरी टीम को...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close