PM Modi Dhar Visit: धार जिले के बदनावर तहसील के ग्राम भैंसोला में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम है. इस भव्य आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अनुराग ने सुरक्षा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोगों के आने की संभावना है. इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. आईजी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए करीब ढाई हजार से अधिक का बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही कई आईपीएस और एसपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी खुद सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं. सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था पर पल-पल की नजर रखी जा रही है.
ट्रैफिक प्लान
आवागमन की मार्ग व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. आईजी ने बताया कि प्रधानमंत्री के काफिले और आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रूट मैप तैयार किया गया है. इन रूट्स का कई बार अभ्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े इंतजामों की 2-2, 3-3 बार रिहर्सल कराई गई है ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे. मंगलवार देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. एसपीजी के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू किया है.
प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभागों का समन्वय सुनिश्चित किया गया है. सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट पर है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी का MP दौरा; देश के पहले PM मित्र पार्क का शिलान्यास, धार से सुमन सखी चैटबॉट समेत मिलेंगी ये सौगातें
यह भी पढ़ें : Swadeshi Mela: दिल्ली हाट जैसा विकसित होगा भोपाल हाट; CM मोहन ने स्वदेशी मेले से की सेवा पखवाड़ा की शुरूआत
यह भी पढ़ें : IRCTC New Train Ticket Booking Rules: रेलवे का बड़ा ऐलान, अब इस टिकट के लिए भी तत्काल जैसी व्यवस्था
यह भी पढ़ें : National Lok Adalat: 14 करोड़ रुपये की छूट; MP में 39 हजार से अधिक बिजली संबंधी मामले निपटाए गए