 
                                            
                                        
                                        
                                                                                भोपाल: 
                                        
                                                                        
                                    
                                PM Modi MP Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्राओं' के समापन समारोह और जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ' का आयोजन किया जा रहा है.
PM Modi MP Visit Live Updates:
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश को तेजी से आगे बढा़ाया है. कांग्रेस के राज में जहां गरीबी का अभिशाप भोगने के लिए गरीब मजबूर थे, वहीं आज 1 करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं, यह चमत्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ है. हमने एक नया मध्य प्रदेश गढ़ने का प्रयत्न किया है.
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि 33 फीसदी बहनों को पीएम मोदी ने आरक्षण दिया.
 
- कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें पीएम मोदी
- पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, कुछ ही देर में BJP कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित.
 
- जंबूरी मैदान के रवाना हुए पीएम मोदी.
 - कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें पीएम मोदी 
- भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वी. डी. शर्मा ने कहा कि इन पांचों जन आशीर्वाद यात्राओं में पार्टी को जनता का जो भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, उसके माध्यम से जनता ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण के कार्यों पर मोहर लगा दी है.



