विज्ञापन

PM College of Excellence: खेल मैदान बन गया अराजक तत्वों का अड्डा... 56 एकड़ पीएम एक्सीलेंस कॉलेज भूमि पर आए दिन हो रहा अतिक्रमण

MP PM College of Excellence: सीधी जिला के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में आए दिन अतिक्रमण हो रहे हैं. इससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बहुत परेशानी हो रही है. कॉलेज की 56 एकड़ जमीन इस वजह से बर्बाद हो रही है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

PM College of Excellence: खेल मैदान बन गया अराजक तत्वों का अड्डा... 56 एकड़ पीएम एक्सीलेंस कॉलेज भूमि पर आए दिन हो रहा अतिक्रमण
Sidhi News: प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का हाल खराब

Sidhi News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिला मुख्यालय में संचालित पीएम एक्सीलेंस कॉलेज (Prime Minister College of Excellence) को अपनी जमीन बचाना एक बड़ी चुनौती बन गई है. कॉलेज परिसर में दर्जनों से अधिक की संख्या में खपरैल आवास बनाकर लोग रह रहे हैं. इनको हटाने की कोशिश राजस्व विभाग नहीं कर रही है. दिनों दिन कॉलेज की भूमि घट रही है. अतिक्रमणकारियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में छात्र-छात्राओं में भी काफी आक्रोश है.

सीधी पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का हाल खराब

सीधी पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का हाल खराब

क्या है पूरा मामला?

बताया गया कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की 56 एकड़ भूमि धीरे-धीरे अतिक्रमण के चलते कम होती जा रही है. चारों तरफ से अतिक्रमणकारी कब्जा कर रहे हैं और कॉलेज प्रबंधन बेबस नजर आ रहा है. कॉलेज परिसर की बात करें या खेल मैदान की बात करें, हर तरफ अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है और अवैध कब्जे को गति मिल रही है.

सीधी पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का हाल खराब

सीधी पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का हाल खराब

प्राचार्य ने कहा-पत्राचार करते-करते थक गए

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि कॉलेज परिसर एवं खेल मैदान में अतिक्रमण को लेकर राजस्व विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है. लेकिन, अभी तक कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं हो सकी है. यहां तक की सीमांकन की प्रक्रिया कब हुई इसकी भी जानकारी नहीं हो पाई है. जब भी पत्र लिखा जाता है, तो सीमांकन करने की बात कही जाती है. लेकिन, आज तक कॉलेज परिसर की भूमि का सीमांकन नहीं हो पाया है. इसी कारण से अतिक्रमणकारी अपना कब्जा बनाए हुए हैं और इससे कॉलेज की व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है.

सीधी पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का हाल खराब

सीधी पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का हाल खराब

नशेड़ियों का बन गया अड्डा

बताया गया कि एक दर्जन से अधिक परिवार खपरैल मकान बनाकर बाउंड्री के भीतर कॉलेज परिसर में निवास कर रहे हैं. इनके द्वारा नशीली पदार्थ की बिक्री की जाती है, जिससे कॉलेज का माहौल खराब होता है. छात्र-छात्राओं के मन में भी डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें :- अमानवीयता की सारी हदें पार, मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाते हुए बनाई रील, पुलिस करेगी कार्रवाई 

खेल मैदान दुर्दशा का शिकार

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के बगल में बना खेल मैदान दुर्दशा का शिकार हो गया है. यहां लोग कार बाइक सीखने आते हैं. ट्रेकों से सामग्री शिफ्ट होती है. यहां पिछले कई महीनों से पाइप रखी पड़ी है. इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी से लेकर चारों तरफ से अतिक्रमण बना हुआ है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि खेल मैदान तो है, लेकिन यहां कभी खेल की प्रतियोगिता नहीं हो पाती है. इसके लिए दूसरे खेल मैदान में जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें :- Cow Smuggling: एंबुलेंस खोला तो मरीज की जगह निकला गौवंश... गौ तस्करी का हुआ बड़ा खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close