
Madhya Pradesh News: रील बनाकर वायरल करने की चाहत में लोग पागलपन ही नहीं अमानवीयता तक की सारी हदें पार कर चुके हैं.मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चिंताजनक वीडियो सामने आया हैं. एक महिला ने रील बनाने की सनक में मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाई और फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बच्चे का हाथ भी जला
रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोरने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं. इस बार तो एक महिला ने इसी चक्कर में एक मासूम बच्चे की जान को जोखिम में डाल दिया है. उसने करीब 2 साल के एक मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाई और इसकी रील्स बनाई.
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने रील बनाने की सनक में अपने ही मासूम बच्चे को बीड़ी पिलाई और ऐसा करते हुए उसने रील भी बनाई.मासूम बच्चे का बीड़ी पीने के दौरान हाथ भी जल गया. वायरल वीडियो मे साफ दिख रहा हैं कि महिला ने जबरन मासूम के मुंह में जलती हुई बीड़ी रखी है.सेजल नाम की महिला ने यह रील बनाई है.
ये भी पढ़ें
पुलिस कर रही है तलाश
बताया गया जा रहा है कि मासूस बच्चे को बीड़ी पिलाने वाली यह महिला पुरानी छावनी थाना इलाके में रहती हैं.अब महिला की तलाश में पुलिस जुटी है, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. ये वीडियो वायरल होते ही लोग भी इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें Karregutta: नक्सलियों ने बिछा रखा है IED का जाल, घेरने निकले जवान का पैर पड़ते ही ब्लास्ट