Pipariya News: मेला में कट्टा लहराते युवक को थाना प्रभारी ने दबोचा, लोडेड कट्टा दिखा कर फैला रहा था दहशत

Madhya Pradesh News: मंगलवारा पुलिस थाने के प्रभारी गिरीश त्रिपाठी बताया कि एक युवक मेले में टिकट काउंटर के पास हथियार लेकर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को धमका रहा था. उस दौरान वहां आस पास मौजूद लोगों में कट्टा देखकर चीख पुकार मचने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh Latest News: नर्मदापुरम के पिपरिया में नवरात्रि मेला के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ के बीच एक युवक ने मेले में लोडेड देसी कट्टा टिकट काउंटर पर लहरा दिया. दरअसल, पिपरिया के बस स्टैंड वाले इलाके में नवरात्रि के मद्देनजर मेला चल रहा है. इस मेले में हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे झूला झूलने पहुंच रहे हैं. झूला झूलने के लिए मेला आयोजक ने टिकट काउंटर बनाए हुए हैं.

 40 रुपए के टिकट को लेकर विवाद

इस बीच एक युवक टिकट काउंटर पर 40 रुपए के टिकट को लेकर विवाद करने लगा. इसके बाद वह अपनी जेब से लोडेड देसी कट्टा निकाल कर टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी को डराने लगा. इस दौरान काउंटर के पास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. लोग डर कर भागने लगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  MP Election 2023: 18 बार जमानत जब्त होने के बाद भी हौसले हैं बुलंद, 'इंदौरी धरतीपकड़' ने फिर भरा पर्चा
 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

घटना की भनक लगते ही मेले में मौजूद मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने  जब युवक को कट्टा लहराते देखा, तो उसकी तरफ दौड़ कर भागे. इसके बाद जैसे-तैसे युवक को गिरफ्त में लेकर थाने ले आए . यदि उस वक्त थाना प्रभारी मौजूद नहीं होते, तो मेले में बड़ी घटना घट सकती थी. बहरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है. इस प्रकार एक अनहोनी होते-होते टल गई.

Advertisement

पुलिस ने ये बताई पूरी कहानी

युवक को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवारा पुलिस थाने के प्रभारी गिरीश त्रिपाठी बताया कि एक युवक मेले में टिकट काउंटर के पास हथियार लेकर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को धमका रहा था. उस दौरान वहां आस पास मौजूद लोगों में कट्टा देखकर चीख पुकार मचने लगी. हम उस वक्त मैं मेले में ही सुरक्षा के इंतजाम का जायजा ले रहे थे. युवक को हथियार लहराता देख हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 15 बोर के कारतूस और एक देशी कट्टा मिला है. आरोपी का नाम राहुल वंशकार, पिता गिरधारी वंशकार है. उसकी उम्र 20 वर्ष है और वह भेरोपुर बनखेड़ी का रहने वाला है आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. 

MP News: टिकट कटने के बाद पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक, ICU में कराया गया भर्ती

Topics mentioned in this article