)
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने बुधवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की. मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बुधवार को बढ़ोतरी की गई. यहां पेट्रोल के दाम 0.57 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.52 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गई है. यहां पेट्रोल 0.65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.63 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम
मध्य प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल 110.00 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि यहां डीजल की कीमत 95.17 रुपए प्रति लीटर है. हफ्ते भर के बाद यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. 21 फरवरी के बाद से कीमतों में लगातार कमी आ रही थी. छत्तीसगढ़ में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की हैं. यहां पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में उतार-चढ़ाव चल रहा है. नई कीमतों के मुताबिक़ आज बुधवार को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की नई दर 102.98 रुपए प्रति लीटर है, जबकि यहां डीजल की कीमत 0.63 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 95.96 रुपए प्रति लीटर है.
छत्तीसगढ़ के इन शहरों में फ्यूल के दाम
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल 105.2 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपए प्रति लीटर, बिलासपुर में पेट्रोल 103.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.14 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में पेट्रोल 102.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.53 रुपए प्रति लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.54 रुपए प्रति लीटर, राजनांदगांव में पेट्रोल 103.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.44 रुपए प्रति लीटर ,सरगुजा में पेट्रोल 103.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.57 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिकेगा.
ये भी पढ़ें इंदौर की मशहूर सराफा चौपाटी को जांच समिति ने बताया 'बारूद का ढेर'! क्या अब दूसरी जगह लगेगा मार्केट?
मध्यप्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम
भोपाल में पेट्रोल 108.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.84 रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 108.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.84 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.95 रुपए प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 109.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.37 रुपए प्रति लीटर की कीमत तय की गई है.
ये भी पढ़ें MP कैबिनेट निर्णय: PM ई-बस योजना में 6 शहरों के लिये 552 बसें, सिंचाई के लिये ₹10 हजार करोड़ से ज्यादा मिले