
India vs New Zealand Champions Trophy Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में मीम्स की बरसात हो गई. सोशट साइट एक्स पर लोगों ने तरह-तरह के मीम (Ind vs Nz Memes) शेयर किए. जिन्हें देख आप हसी नहीं रोक पाएंगे. एक्स पर भाजपा ने भी पुष्पा फिल्म का मीम शेयर किया है, जिसमें फिल्म के हीरो की जगह रोहित शर्मा को दिखाया है. यहां देखें शेयर किए गए कुछ फनी मीम्स...
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत की जीत के बाद एक्स पर मीम शेयर किया, जो हेरा-फेरी फिल्म का है.
#INDvNZ #ChampionsTrophy2025 https://t.co/Ymh0L9uk94 pic.twitter.com/kTQIXEBWqU
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 9, 2025
दूसरा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शेयर किया है. भाजपा ने एक्स पर पुष्पा फिल्म का छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसमें फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन कहते हैं, पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या, फ्लॉवर नहीं फायर है मैं. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन की जगह कप्तान रोहित शर्मा का चेहरा लगाया है.
𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚'𝐬 𝐛𝐞𝐟𝐢𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬!#ChampionsTrophy2025 #RohitSharma pic.twitter.com/CzclJlb8VF
— BJP (@BJP4India) March 9, 2025
12 साल बाद भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
12 साल बाद भारत फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बन गया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड (Ind vs Nz Final 2025) को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है. न्यूजीलैंड की तरफ से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
Shetty Anna to KL Rahul haters after his innings in the Semi-Final and Final.#INDvsNZ#ChampionsTrophyFinal pic.twitter.com/Q9zrAq1ohe
— Krishna (@Atheist_Krishna) March 9, 2025
रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 31, विराट कोहली ने 1, श्रेयस अय्यर ने 48, अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए. आखिर में हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, केएल राहुल 34 रन और रविंद्र जाडेजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे.
When all the Indian bowlers are struggling to take wickets.
— Being Political (@BeingPolitical1) March 9, 2025
Varun Chakaravarthy:#INDvsNZ pic.twitter.com/rJKDVU9A8W
और भी देखें फनी मीम
K L Rahul 🔥🔥💪#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/ifZCx48l2c
— Being Political (@BeingPolitical1) March 9, 2025
बता दें कि आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy 2017) में खेली गई थी. भारत फाइनल में पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की थी. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती थी, फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था. 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहा था.