
शिवपुरी जिले के ग्वालियर बायपास इलाके से एक मारपीट का मामला सामने आया है. ऑटो चालक के साथ 10 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की है. मारपीट की वजह सड़क पर खड़े ऑटो को नहीं हटाना बताया जा रहा है. ऑटो चालक ने दबंग लोगों से बचने के लिए होटल में घुसने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा. आरोप है आरोपियों ने उसे खींचकर बेरहमी से पीट दिया.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित नाम साहिल खान (21) बताया गया है और ऑटो चलाता है. शिवपुरी के सईसपूरे इलाके में रहता है. उसने बताया कि वह अपने ऑटो में बैठी हुई सवारियों को छोड़ने के लिए गया था, तभी पीछे से एक दूसरा ऑटो आया और उसने ऑटो हटाने के लिए कहा.
तभी ऑटो चालक ने कहा कि वह सवारी से पैसे लेकर तुरंत हट जाएगा, लेकिन वह नहीं माने और उतरकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. ऑटो में कई लोग सवार थे. बताया गया है कि यह ऑटो चालकों का आपसी विवाद का मामला है.
मारपीट करने के बाद फरार हो गए सभी आरोपी
ऑटो चालक की फरियाद पर पुलिस ने मामला अज्ञात हमलावरों के नाम से दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP News: अतिक्रमण को हटाने गई वन विभाग की टीम के साथ मारपीट, 2 डिप्टी रेंजर और 3 वन रक्षक को आई चोटें