
Balaghat Water Crisis: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कोसमारा गांव में जल संकट की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है. गांव में हैंडपंप, कुएं और बोरवेल सूखने लगे हैं, जिससे लोगों को पीने और अन्य उपयोग के लिए पानी नहीं मिल रहा है.
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जल संकट से लोग बेहाल हैं. यहां तक कि लोगों को पीने का पानी भी मुनासिब नहीं है. यहां टंकी तो है पर पानी नहीं, हैंडपंप हैं लेकिन सूखे पड़े हैं. गर्मियों के मौसम में यहां हर इलाके में पानी की किल्लत बढ़ गई है. वहीं, शासन की योजनाओं की भी पोल खुल रही है. दरअसल, बालाघाट से 65 किलोमीटर दूर स्थित कोसमारा में लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं. वहां पर हैंडपंप, कुएं और बोरवेल सूखने लगे हैं. ऐसे में लोगों को पानी के लिए खेतों में जाना पड़ता है.
गांव में पानी की किल्लत
अभी तो मई का महीना चल रहा है. इतने में ही कोसमारा में पानी की भारी किल्लत होने लगी है. आने वाले समय में समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है. ग्रामीण बताते हैं कि गांव के कुएं और हैंडपंप सूखने लगे है. हैंडपंप में पानी आ भी गया तो उससे गंदा, मटमैला और लाल रंग का पानी कंकर-मिट्टी के साथ आता है. ऐसे में ये पानी किसी काम का नहीं रह जाता है.
बोरवेल्स भी बेकार
अब गांव के लोग पड़ोसियों पर निर्भर हैं. जिसके घर में बोरवेल है उसी के यहां से पानी लाकर गुजारा करते हैं. इसमें नहाने , कपड़े धोने, बर्तन धोने जैसे दैनिक काम के लिए भी पानी की कमी हो रही है. बेहद कम पानी में काम चलाना पड़ रहा है. लोग पानी की कमी से त्रस्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : Road Accident: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों का वाहन पलटने से 4 की मौत! CM ने दी आर्थिक मदद