हमेशा विवादों में रहने वाला पन्ना राज परिवार से जुड़ा एक और विवाद थाने पहुंचा है. पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी ने अपनी ही ननद कृष्णा कुमारी सिंह पर हत्या की साज़िश और प्रयास जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. इसे लेकर पन्ना कोतवाली थाने में लिखित शिकायती आवेदन भी सौंपा गया है. बता दें कि पन्ना राज परिवार में हमेशा से ही विवाद चला आ रहा है और अब महारानी जीतेश्वरी देवी की घर में घुसकर कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश की गई है. खुद राजमाता ने आज पन्ना कोतवाली में इस मामले को लेकर राजकुमारी कृष्णा कुमारी सिंह के खिलाफ एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया है.
कब की गई हत्या की कोशिश?
राजमाता के मुताबिक, वे अपने निजी निवास पर अकेले सो रही थी. तभी देर रात करीब 1:30 बजे कुछ लोग राज मंदिर पैलेस के अंदर घुस गए. महारानी के मुताबिक, हमलावर 7-8 लोग थे. सभी नशे की हालत में धुत होकर आए थे. साथ ही उनके हाथ में ठी डंडे व धारदार हथियार थे. इसके बाद सभी ने तेज़ी से महारानी के शयन कक्षा का दरवाजा खटखटाया और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. सभी ने महरानी को गालियों के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी थी. महारानी ने इस घटना के पीछे अपनी ननद राजकुमारी कृष्णा कुमारी सिंह का हाथ बताया है.
ननद पर लगे हत्या की साजिश के आरोप
जब इस पूरे मामले को लेकर राजकुमारी कृष्णा कुमारी सिंह से बात की गई तो उन्होंने तमाम आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. महारानी की ननद कृष्णा कुमारी सिंह ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं, पन्ना कोतवाली TI रोहित मिश्रा का कहना है कि राजमाता की तरफ से शिकायती आवेदन पत्र थाने में दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राज परिवार का विवाद सड़कों पर हो चुका है. अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद क्या कार्रवाई करती है.
"जितना जल्दी हो सके, महल खाली कर दो नहीं तो...."
जितेश्वरी देवी
ये भी पढ़ें : NDTV Interview: वेब सीरीज मिर्जापुर की एक्ट्रेस रसिका ने कहा- भोपाल आऊंगी तो वहां के फूड जरूर टेस्ट करूंगी
रोहित मिश्रा
यह भी पढ़ें : PM आवास योजना का MP की राजधानी भोपाल में ही बुरा हाल ! 3973 मकानों की चाबी का वर्षों से इंतजार