
Indore News: इंदौर के बड़ा गणपति चौराहा से लेकर राजवाड़ा तक शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट सहित अन्य नेता, सामाजिक संगठन के लोग और पहलगाम घटनाक्रम में हुए हादसे में स्वर्गीय सुशील नथियाल की पत्नी जेनिफर भी शामिल हुई.
तिरंगा यात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और पाकिस्तान जो हमारे देश में पहलगाम घटनाक्रम के बाद हिंदू-मुस्लिम दंगे कराने की साजिश कर रहा था, उसका जवाब देते हुए देशवासियों ने एक जुटाता दिखाई.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में आयोजित #तिरंगा_यात्रा में सम्मिलित हुए।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 16, 2025
देखिए, देशभक्ति की भावना से सराबोर रही इस गौरवपूर्ण यात्रा की झलकियां... 🇮🇳@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/FKnLbzFWHZ
देश के वीर सैनिकों ने दिया मुंह-तोड़ जवाब
देश की सेना को हम सलाम करते हैं कि उनके पराक्रम की वजह से पाकिस्तान को तहस-नहस करके रख दिया. पाकिस्तान देश परमाणु से संपन्न है, लेकिन भारत देश के सेना के वीर सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से आज भारत का नाम चारों ओर सम्मान से लिया जा रहा है. 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में मां अहिल्या की 300 वी जयंती के अवसर पर कैबिनेट बैठक आयोजित हो रही है इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे.
मंत्री विजय शाह के इस्तीफे के दबाव के बीच सीएम मोहन ने कांग्रेस को दिखाया आईना
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को मंत्री के इस्तीफ को लेकर राजभवन में धरना दिया.राजभवन में धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया है.
मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर धरना दे रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेसी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन कोर्ट में केस विचाराधीन होने की बात कहकर सीएम ने पल्ला झाड़ लिया.
ये भी पढ़ें- 62 लोगों की एक साथ हुई थी मौत, 19 वर्ष बाद आया फैसला; दोषी कोई नहीं