विज्ञापन

Van Vihar National Park : भोपाल में गूंजेगी गिर के शेरों की दहाड़, जूनागढ़ से सिंहों का आया जोड़ा 

Giri Sher : अब एमपी में गिर के शेरों दहाड़ गूंजेगी. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में गिर शेरों का एक जोड़ा आया है. लॉयन जोड़े के बदले वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल से नर बाघ (बांधवगढ़-2) एवं मादा बाघ (बंधनी) को दिया गया. दोनों की उम्र लगभग 06 वर्ष है.

Van Vihar National Park : भोपाल में गूंजेगी गिर के शेरों की दहाड़, जूनागढ़ से सिंहों का आया जोड़ा 
Van Vihar National Park : भोपाल में गूंजेगी गिर के शेरों की दहाड़, जूनागढ़ से सिंहों का आया जोड़ा.

Van Vihar National Park News :  मध्य प्रदेश की राजधानी में अब गिर शेरों की दहाड़ गूंजेगी. बता दें, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में 21 दिसंबर को सक्करबाग जू-जूनागढ़, गुजरात से लॉयन का जोड़ा (नर एवं मादा) लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा तय कर सकुशल पहुँचा है। नर लॉयन एव मादा लायन दोनों की उम्र लगभग 3 वर्ष है. वन विहार में दोनों लॉयन की देखभाल एवं परीक्षण के लिए क्वारंटाइन में रखा गया. वर्तमान में सत्या. गंगा एवं नदी सहित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 2 नर एवं 3 मादा लॉयन हो गए. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को यह सौगात शासन एवं विभाग स्तर पर विशेष प्रयासों से प्राप्त हुई. लॉयन जोड़े के बदले वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल से नर बाघ (बांधवगढ़-2) एवं मादा बाघ (बंधनी) को दिया गया. दोनों की उम्र लगभग 06 वर्ष है.

16 वर्ष पुराना स्वप्न साकार हुआ- सीएम 

सीएम मोहन यादव ने कहा 16 वर्ष पुराना स्वप्न साकार हुआ. वन विहार की 'जंगल बुक' में 2 और गिर के शेरों की दस्तक हो चुकी है. मुझे आप सबसे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भोपाल के वन विहार में 'Animal Exchange Program' के तहत जूनागढ़ के शकर चिड़ियाघर से दो प्योर ब्रीड एशियाटिक लायन की दस्तक के साथ ही भोपाल का 16 वर्ष का इंतजार समाप्त हो गया. अब निश्चित ही प्रदेश में शेरों का कुनबा बढ़ेगा एवं पर्यटन तथा रोजगार के नये द्वार खुलेंगे. हम वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्स्थापन के लिए सदैव तत्पर हैं. मध्यप्रदेश की धरती पर गिर के शेरों का स्वागत है और प्रदेशवासियों को इन मेहमानों के आगमन पर हार्दिक बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ें- किडनी बेचकर करोड़ों कमाने के लिए किया था जीजा साले का अपहरण ! तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली से अनुमति मिलने के बाद हुआ आदान-प्रदान

बता दें, कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली से प्राप्त अनुमति अनुसार, आदान-प्रदान योजना अंतर्गत 17 दिसंबर 2024 को 9 सदस्यीय दल वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल से नर बाघ एवं मादा बाघ को लेकर सक्करबाग जू-जूनागढ, गुजरात के लिए रवाना हुआ था. 21 दिसंबर 2024 को सक्करबाग जू-जूनागढ़, भोपाल से लॉयन जोड़े को लेकर वन विहार आया. नौ सदस्यीय दल में वन विहार के इकाई प्रभारी पर्यटन एवं सहायक वन्य प्राणी चिकित्सक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- MP NEWS: कांग्रेस ने की परिवहन विभाग में 'भ्रष्टाचार' की CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट जाएगी पार्टी, क्या बोली बीजेपी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close