
Cough Syrup Death: जिस-जिस बच्चे ने वो जहरीली कफ सिरप का सेवन किया, वह धीरे-धीरे मौत के गाल में समाता जा रहा है. कफ सिरप की वजह से किडनी में संक्रमण का इलाज करा रहे बच्चे धीरे-धीरे जान गंवाते जा रहे हैं. अब एक और बच्चे की मौत की खबर सामने आई है, जो नागपुर के अस्पताल में भर्ती था. कफ सिरप से बच्चों की मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया है, जिसमें अकेले छिंदवाड़ा जिले के 21 बच्चे शामिल हैं और बैतूल के 2 बच्चे हैं. इसके अलावा कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को एमपी पुलिस ने चेन्नई से गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया.
हाल में ही जिस बच्चे ने जान गंवाई है, वह एक साल का गार्विक पवार है. गार्विक का इलाज नागपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.
नागपुर में पीड़ित बच्चों का CM मोहन यादव ने जाना हाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नागपुर (महाराष्ट्र) के अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल जाना. नागपुर के एम्स (Nagpur AIIMS), न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज में चार बच्चे भर्ती हैं, जो कफ सिरप पीने से बीमार हुए हैं. सीएम ने बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात की है.
एसआईटी जांच कर रही, कोई दोषी नहीं बख्शा जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही यह मामला सामने आया, हमने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया. मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने जहरीली दवा बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के मालिक और जहरीले कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- नागपुर में पीड़ित बच्चों से मिले CM मोहन यादव, जांच के लिए SIT गठित; बोले- कोई भी दोषी नहीं बख्शा जाएगा
ये भी पढ़ें- बिजली गिरने से बच्चे की मौत, 4-5 दिन रहा एडमिट, भर्ती से पहले स्ट्रेचर पर लेकर कई घंटे तक घूमते रहे थे परिजन