Independence Day News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय कारागार सतना में कुल 24 बंदियों को रिहा कर दिया गया. यह निर्णय उनके अच्छे व्यवहार को ध्यान में रखते हुए लिया गया. रिहा होने वाले बंदियों में पन्ना, छतरपुर, मैहर, टीकमगढ़ और शहडोल जिलों के बंदी शामिल हैं. इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारी और सतना महापौर योगेश ताम्रकार मौजूद रहें.
यह क्षण सभी के लिए भावुक था..
जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर सरकार की परंपरा के तहत हर साल बंदियों की रिहाई की जाती है. इसी परंपरा के अनुसार, गुरुवार को 24 बंदियों को मुक्त किया गया. रिहाई के बाद, जब बंदियों के परिजन उन्हें लेने आए, तो यह क्षण सभी के लिए भावुक था.
माला पहनाकर विदा किया गया
जेल से रिहा हुए बंदियों को जेल अधीक्षक ने प्रोत्साहित किया और उन्हें जीवन में अच्छे कार्य करने की सलाह दी. जेल प्रबंधन की ओर से सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें माला पहनाकर विदा किया गया. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक बंदी को एक पौधा भी भेंट किया गया. इस अवसर पर सतना महापौर योगेश ताम्रकार भी मौजूद रहे, जिन्होंने रिहा हुए बंदियों को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- एमपी के अंकित और बुलबुल ने बढ़ाई प्रदेश की शान, दुनिया की इन ऊंची चोटियों पर फहराया तिरंगा
ये रिहाई नई शुरुआत का संकेत
रिहा हुए बंदियों में सतना जिले के 9 बंदी शामिल हैं, जिनमें श्यामलाल यादव, प्रमोद कोल, रामकुशल केवट, कल्लू केवट, प्रहलाद रजक, रज्जन प्रसाद, लालबहादुर, प्रदीप त्रिपाठी, और गणेश चौधरी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, मैहर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, और शहडोल जिलों से भी बंदियों को रिहा किया गया. यह रिहाई बंदियों के लिए एक नई शुरुआत का संकेत है और उन्हें पुनः समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें- Independence Day पर CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, MP में मजदूरों को ई-स्कूटर के लिए मिलेंगे ₹40 हजार