Omkareshwar accident: ओंकारेश्वर-मोरटक्का मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक होटल में जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी कि देखने वाले भी हैरान हो गए और मौके पर हड़कंप मच गया.
बस में सवार थे 40 यात्री
बस (एमएच-40 वाय 6568) ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर जा रही थी. ऋतंभरा जी के आश्रम के सामने बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर उसे संभाल नहीं पाया और हादसा हो गया. बस में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 25 से ज्यादा घायल हो गए हैं. कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
होटल का मेन गेट चकनाचूर
बस की टक्कर हरिराम यादव के निजी होटल से हुई. प्रत्यक्षदर्शी होटल मालिक ने कहा कि “मैं सामने ही बैठा था, पलक झपकते ही बस अंदर घुस गई. जान बची, ये भगवान की कृपा है.” हादसे में होटल का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया.
स्थानीय लोगों ने की मदद
बस के होटल से टकराने के बाद आसपास के लोगों ने बिना इंतजार किए राहत कार्य शुरू किया. यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला और उन्हें पास के शासकीय अस्पताल भेजा गया. गंभीर घायलों को खंडवा और इंदौर रेफर किया गया है. थाना प्रभारी अनोख सिंधिया पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बस को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी. शुरुआती आशंका खराब सड़क और ड्राइवर के नियंत्रण खोने की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Naag Nagin Ka Viral Video: शिवपुरी में किसान के घर बार-बार पहुंच रहा था कोबरा; जानिए क्या थी वजह
लोगों का आरोप– अधूरी सड़क से हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के नाम पर सड़कें खोद दी गई हैं, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया है. जगह-जगह संकरी राह, गड्ढे और अव्यवस्था के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने IG पर लगाया 7 साल से यौन उत्पीड़न का आरोप, IPS बोले- ब्लैकमेलेर है