MP News: घर में घुसा 20 साल पुराना ब्लैक कोबरा, मचा हड़कंप... ऐसे किया गया रेस्क्यू

Black Cobra in Home: सागर के मकरोनिया में रेस्क्यू करके विशालकाय सांप पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार, ये ब्लैक कोबरा 20 साल पुराना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सागर में एक घर में घूसा ब्लैक कोबरा

Sagar Latest News: बरसात के मौसम में जंगल जीवजंतू अक्सर घरों में घूस जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के सागर शहर के मकरोनिया क्षेत्र से सामने आया है. यहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर के अंदर करीब 20 साल पुराना विशालकाय ब्लैक कोबरा घुस आया. घटना रामलाल वार्ड स्थित महेश विश्वकर्मा के घर की है, जहां कोबरा के प्रवेश से पूरे परिवार में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि सांप का वजन 7 से 8 किलो के आसपास है और यह तख्त के नीचे छिपा हुआ था, जहां महेश के पिता सो रहे थे. अचानक सांप की मौजूदगी की भनक लगने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और सभी सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए.

स्नैक कैचर भी परेशान

परिवार के लोगों ने सांप दिखने के बाद तत्काल स्नैक कैचर अकील बाबा को सूचना दी. मौके पर पहुंचे अकील बाबा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सांप को देखा, उनके भी होश उड़ गए. यह अब तक का सबसे बड़ा और खतरनाक ब्लैक कोबरा था जिसे उन्होंने पकड़ा. अकील बाबा ने करीब आधे घंटे तक मशक्कत कर इस खतरनाक सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि अगर यह कोबरा किसी को काट लेता, तो 5 मिनट के अंदर ही उसकी जान भी जा सकती थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- युवक को पीटने का आरोपियों ने बनाया वीडियो, वायरल होने से आहत हुआ तो पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम

Advertisement

सांप काटने पर चेतावनी

ब्लैक कोबरा को पकड़ने के दौरान उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक, टोटके या देरी न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं. समय पर इलाज ही जान बचा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- स्कूल से घर जाते समय चले गए तालाब पर नहाने, डूबने से हुई दो 7वीं में पढ़ने वाले छात्रों की मौत

Topics mentioned in this article