MP में इतने नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP Nursing Colleges Recognition: मध्य प्रदेश के कुल 666 कॉलेजों में से केवल 294 को मान्यता दी गई है. यह मान्यता सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को दी गई है, जो जांच में सूटेबल पाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Nursing Colleges Recognition: मध्य प्रदेश के 294 कॉलेजों को नर्सिंग की मान्यता दी गई है. शनिवार को मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 294 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की लिस्ट जारी की है. जारी लिस्ट के अनुसार, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के 138 कॉलेज और B.Sc. के 156 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता दी गई है. इन कॉलेजों में सीटों की संख्या 14680 है.

इतने कॉलेजों को मिली नर्सिंग की मान्यता

दरअसल, मध्य प्रदेश के कुल 666 कॉलेजों में से केवल 294 को मान्यता दी गई है. यह मान्यता सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को दी गई है, जिन्हें  CBI की दोनों जांच और उच्च न्यायालय की ओर से गठित समिति ने सूटेबल पाया है. 

भोपाल के 29 कॉलेजों को मिली मान्यता 

जिन 294 ननर्सिंग कॉलेजों को मान्यता प्राप्त हुई है उनमें भोपाल के 29 कॉलेज शामिल किए गए हैं. इनमें प्रमुख कॉलेजों के रूप में आरकेडीएफ,जय नारायण कॉलेज, राजीव गांधी कॉलेज, पीपुल्स कॉलेज, वीएनएस और टीआईटी जैसे कॉलेज शामिल हैं. 

इतने साल की है कोर्स

बता दें कि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) एक डिप्लोमा कोर्स है. यह कोर्स तीन साल का होता है, जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है. वहीं बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (Bsc नर्सिंग) एक स्नातक स्तर का कोर्स है. यह कोर्स 4 साल का होता है.

Advertisement

ये भी पढ़े: MPESB Teacher: MP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, टीचर्स के इतने पदों पर निकली भर्ती , जानें कब से करें आवेदन?

Topics mentioned in this article