विज्ञापन
Story ProgressBack

Nursing College Scam: शहडोल में सील हुए दो नर्सिंग कालेज, अपात्र घोषित होने पर हुई कार्रवाई

Nursing Colleges Scam Update: शहडोल जिले के दोनों नर्सिंग कॉलेजेज को जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीबीई जांच के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अपात्र घोषित दोनों कॉलेज को सीएमएचओ की टीम सील कर दिया. सीबीआई ने जांच में दोनों कॉलेजेज को अनफिट घोषित किया था.

Nursing College Scam: शहडोल में सील हुए दो नर्सिंग कालेज, अपात्र घोषित होने पर हुई कार्रवाई
प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. गुरुवार को शहडोल जिले में दो अपात्र नर्सिंग कॉलेजेज को सील कर दिया गया. प्रशासन द्वारा सील किए गए दोनों नर्सिंग कॉलेज के नाम क्रमशः शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज और पंचशील कॉलेज है. सीबीआई ने दोनों कॉलेजेज को अनफिट घोषित किया था.

शहडोल जिले के दोनों नर्सिंग कॉलेजेज को जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीबीई जांच के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अपात्र घोषित दोनों कॉलेज को सीएमएचओ की टीम सील कर दिया. सीबीआई ने जांच में दोनों कॉलेजेज को अनफिट घोषित किया था.

डेफिसिएंट घोषित 73  नर्सिंग कॉलेजेज की मान्यता पर मंडरा रहा है खतरा

गौरतलब है चर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, इनमें 2 सीबीआई इंस्पेक्टर शामिल है. दोनों सीबीआई इंस्पेक्टर को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया. अब 73 डेफिसिएंट नर्सिंग कॉलेजेज की मान्यता पर खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन ने अब डेफिसिएंट नर्सिंग कॉलेजेज की मान्यता को लेकर अल्टीमेट दिया है.

शहडोल जिले के शारदा देवी नर्सिग कालेज व पंचशील नर्सिंग कॉलेज सील

जिला कलेक्टर के निर्देश पर गुरूवार को सीएमएचओ और उनकी टीम ने सीबीआई द्वारा अपात्र घोषित किए गए जिले दो कॉलेजेज क्रमशः शारदा देवी नर्सिग कालेज और पंचशील नर्सिंग कालेज को सील कर दिया है. दोनों नर्सिंग कॉलेज को सीबीाआई ने जांच में अनफिट पाया था और हाईकोर्ट ने इन्हें अपात्र घोषित किया था, जिसके चलते कार्रवाई की गई.

नर्सिंग कॉलेजेज को एनओसी देने वाले दो सीबीआई इंस्पेक्टर हुए बर्खास्त

गौरतलब है सीबीआई छापेमारी में रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए दो सीबीआई इंस्पेक्टर बर्खास्त किए जा चुके हैं. 10 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किए सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज पर आरोप था कि उन्होंने नर्सिंग कॉलेजेज की खामियों को नजरंदाज करने के बदले रिश्वत मांगा था, जबकि दूसरे इंस्पेक्टर ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ गया था.

प्रदेश के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजेज को 31 मार्च, 2024 तक खामियों को दूर करने के लिए कहा गया था, लेकिन CBI जांच रिपोर्ट में डेफिसिएंट पाए गए 73 नर्सिंग कॉलेजेज का भविष्य1 जून के बाद जमा उनके रिपोर्ट के के आधार पर फैसला लिया जाएगा.

73 डेफिसिएंट नर्सिंग कॉलेजों को डेडलाइन, नहीं तो जाएगी मान्यता

नए आदेश में उन 73 डेफिसिएंट घोषित नर्सिंग कॉलेजेज से कहा गया है कि वो 1 जून तक अपने नर्सिंग कॉलेज की खामियों वाली रिपोर्ट जमा करवा दे, अन्यथा उनके कॉलेज की मान्यता रद्द हो सकती है. यानी अगर मध्य प्रदेश के 73 डेफिसिएंट कॉलेज रिपोर्ट जमा नहीं कर सके तो उन बच्चों का क्या होगा, जो वहां नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

1 जून को देनी होगी 73 डेफिसिएंट नर्सिंग कॉलेज को अपने रिपोर्ट

डेफिसिएंट सूची में शामिल प्रदेश के 73 कॉलेजेज पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. नए आदेश के मुताबिक उन्हे आगामी 1 जून को यानी 3 दिन बाद अपनी रिपोर्ट जमा करवानी होगी, वरना उनके कॉलेज की मान्यता रद्द होना तय है. बड़ी बात यह है कि इसका खामियाजा उन कॉलेजेज में इनरोल्ड छात्रों को झेलना पड़ेगा.

सीबीआई की जांच रिपोर्ट में 73 नर्सिंग कॉलेज पाए गए थे डेफिसिएंट

मध्य प्रदेश के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजेज को 31 मार्च, 2024 तक खामियों को दूर करने के लिए कहा गया था, लेकिन सीबीआई जांच रिपोर्ट कुल 73 नर्सिंग कॉलेज डेफिसिएंट पाए गए थे. अब 1 जून के बाद जमा रिपोर्ट सौपने के बाद कामों के आधार पर उक्त नर्सिंग कॉलेज के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा.

डेफिसिएंट सूची में शामिल 73 कॉलेजेज पर गाज गिरनी तय है. नए आदेश के मुताबिक उन्हें आगामी 1 जून को अपनी रिपोर्ट जमा करवानी होगी, वरना उनके कॉलेज की मान्यता रद्द होना तय है. बड़ी बात यह है कि खामियाजा कॉलेजेज में इनरोल्ड छात्रों को झेलना पड़ेगा.

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर तीन सदस्य टीम ने दिए थे निर्देश

सीबीआई ने अपनी जांच में मध्य प्रदेश के कुल 308 कॉलेजों में से 169 को सूटेबल, 66 अनसूटेबल और 73 डिफिसिएंट करार दिया था. 73 डेफिशिएंट कॉलेज को थोड़ी कमियां होने के कारण डिफिशिएंट कैटेगरी में रखा गया था. मा्मले पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने डेफिसिएंट कॉलेजेज की मान्यता पर उक्त निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़ें-Nursing College Scam: यूं खुल गए नर्सिंग कॉलेज स्कैम की सारी गिरहें, एक-एक कर सामने आए सारे किरदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP के इस जिले की महिला कलेक्टर पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, हो सकती है कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला 
Nursing College Scam: शहडोल में सील हुए दो नर्सिंग कालेज, अपात्र घोषित होने पर हुई कार्रवाई
Threat to blow up Kendriya Vidyalaya located in IIT Indore campus on 15th August, warning sent via e-mail
Next Article
IIT इंदौर परिसर स्थित PM श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी, आधिकारिक ई-मेल पर भेजी चेतावनी
Close
;