
MP News in Hindi: जबलपुर के विजय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भोपाल और जबलपुर में चोरी और लूट की वरदात को अंजाम देने वाले कुख्यात लुटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेमनाथ उर्फ़ पप्पू को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 6 लाख के गहने समेत 2 वाहन जब्त किया है. बता दें कि आरोपी 50 से ज्यादा लूट और चोरी की वरदातों को अंजाम दे चुका है.