APAAR Registration: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (Automated Permanent Academic Account Registry) अभियान चलाया जा रहा है. इसके जरिए क्लास नर्सरी से 12वीं क्लास की आईडी तैयार की जा रही है.
इंदौर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुलने का बदला समय, यहां चेक करें नया टाइम-टेबल
नर्सरी से क्लास 12वीं तक के छात्रों के पंजीयन के दिए गए थे निर्देश
गौरतलब है अपार (APAAR) के जरिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की अपार आईडी तैयार करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे. अब शिक्षा विभाग बच्चो की अपार आईडी बनाने में लगा है, लेकिन इसकी राह में कभी सर्वर तो कभी बच्चो के आधार कार्ड रूकावट पैदा कर रहे है.
आगर-मालवा में अपार रजिस्ट्रेशन में छात्र-छात्रों को आ रही परेशानी
आगर-मालवा में अपार रजिस्ट्रेशन में आ रही बाधाओं पर जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार ने बताया कि आगर जिले में कुल छात्र संख्या 1 लाख 15 हजार 563 है, जिसमें अभी तक कुल 11 हजार 740 बच्चो की अपार आईडी बन पाई है, जो कुछ छात्रों का महज 10 फीसदी है. वहीं, प्री प्राइमरी में 13 हजार 315 में से मात्र 114 की अपार आईडी बन सकी है.
MP गजब है! 11 लाख की Maggie चुरा ले गए चोर, दुनिया के सबसे बड़े मैगी लवर बने लुटेरे!
अपार आईडी से छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ मिलने में होगी आसानी
गौरतलह है अपार आईडी बनने से छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी. दुर्भाग्य यह है कि अभी तक लगभग 10 प्रतिशतत बच्चो की ही आईडी बन सकी है. हालांकि बाधाओं के बावजूद तेजी से आईडी बनाने का प्रयास किए जा रहे है. इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाने की योजना है.
अपार आईडी रजिस्ट्रेशन की गति को बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
मामले पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल में छात्रो के अपार आईडी रजिस्ट्रेशन की गति को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग स्कूलों का लगातार निरीक्षण करने को कहा है. कन्या प्राथमिक स्कूल, आगर छावनी स्कूल में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वहीं, कन्या माध्यमिक शाला छावनी में सिर्फ 35 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
MP स्वास्थ्य विभाग में 16000 नौकरियां, 2000 डॉक्टर, 3000 पैरा मेडिकल स्टाफ की होगी सीधी भर्ती
आधार में विसंगतियों के चलते अपार रजिस्ट्रेशन में हो रही है देरी
दरअसल ,स्कूलों ने अपार आईडी बनाने में खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. आधार कार्ड में विसंगतियों के चलते ज्यादा रूकावट हो रही है, जिन पर बच्चो के नाम स्पेलिंग, डेट ऑफ बर्थ या एड्रेस में काफी गड़बड़ियां हैं. ऐसे में आधार कार्ड में ही सुधार कराना जरूरी है, उसमें भी तीन दिन से एक सप्ताह का समय लगता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वर व नेटवर्क भी है अपार रजिस्ट्रेशन में समस्या
ग्रामीण क्षेत्रो में सर्वर और नेटवर्क अपार रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है. हर स्कूल में यह काम चल रहा है जिससे विभाग का सर्वर वर्किंग अवर्स में बहुत व्यस्त हो जाता है, ऐसे में प्रक्रिया रूक जाती है. मामले पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा है कि समाधान के लिए हिदायत दी गई है औरस्कूल प्रभारियो को लगातार मैसेज किए जा रहे है.
ये भी पढ़ें-MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन