खुशखबरी... ग्वालियर के जू में फिर गूंजी टाइगर शावकों की किलकारियां, दो विलुप्त प्रजाति के व्हाइट टाइगर इसमें शामिल

Gwalior News: वाइट टाइग्रेस ने कुल तीन शावकों को जन्म दिया. इसमें से दो शावक विलुप्त प्रजाति के हैं. इसके बाद लोगों के चेहरे पर खास मुस्कान देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला बाघिन ने तीन शावकों को दिया जन्म

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के गांधी प्राणी उद्यान (Gandhi Prani Uddyan) से फिर बड़ी खुशखबरी सामने आई... यहां रहने वाली मादा टाइगर (Female Tiger) मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया. इस प्रसव की पहले से ही तैयारी थी. खास बात ये ही कि जो तीन शावक नए मेहमान के रूप में यहां आए हैं, उनमें से दो विलुप्त प्रजाति के सफेद रंग के है. महज 40 दिन के भीतर गांधी प्राणी उद्यान में 6 शावकों (Cubs) का जन्म हो चुका है. इसकी सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने भी बधाई दी. 

कई दिनों से कड़ी निगरानी में थी मीरा

नगर निगम सूत्रों ने बताया कि मीरा गर्भवती थी और तभी से उसकी कड़ी निगरानी और देखरेख की जा रही थी. उसके स्वास्थ्य और खानपान पर खास निगाह रखी जा रही थी. अचानक उसके प्रसव के लक्षण दिखे, तो जू से जुड़े सारे अफसर और नगर निगम आयुक्त भी वहां पहुंच गए. आखिरकार मीरा ने तीन खूबसूरत शावकों को जन्म दिया. इनमें दो शावक सफेद रंग के है, तो तीसरा पीला है. इनके जन्म लेते ही जू में खुशी का माहौल हो गया.

Advertisement
इन नए तीन शावकों के जन्म के साथ ही ग्वालियर के चिड़िया घर में अब कुल 12 टाईगर संरक्षित हैं. जिसमें से 5 सफेद और 7 रॉयल बंगाल टाइगर हैं. एक साथ इतने टाइगर खासकर व्हाइट टाइगर्स प्रजनन करने वाला देश का यह पहला प्राणी उद्यान है. 

पहले दिया था तीन शावकों को जन्म

चिड़ियाघर के उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 28 जून को मादा टाइगर दुर्गा ने भी गांधी प्राणी उद्यान में दो मादा और एक नर शावकों को जन्म दिया था. जिनमें से दो शावक पीले एवं एक सफेद है. वर्तमान में तीनों शावक स्वस्थ्य हैं एवं आइसोलेशन की अवधि भी लगभग पूर्ण कर ली हैं. टाइगर के छोटे-छोटे शावक देखकर बच्चे खुशी से उछल पड़े. इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने सभी बच्चों एवं उपस्थित नागरिकों को टॉफियां बांट कर मुंह मीठा कराया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP के कुनो उद्यान में चीते के पांच महीने के शावक की हो गई मौत, कई दिनों से इस बिमारी से था ग्रस्त

Advertisement

सीएम डॉ. यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा के तीन शावकों को जन्म देने पर चिड़ियाघर और वन विभाग के कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवजात शावकों का स्वागत करते हुए कहा है कि नए मेहमानों के आने से प्रदेशवासी आनंदित और हर्षित हैं. उन्होंने कामना की है कि बाघों का कुनबा निरंतर बढ़ता रहे और टाइगर स्टेट के सम्मान से मध्य प्रदेश सर्वदा गौरवान्वित होता रहे.

ये भी पढ़ें :- MP का यह बांध टूटा, सड़क बही और आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा

Topics mentioned in this article