New Govt Medical Colleges: मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. यहां के तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज (Govt Medical Colleges In Madhya Pradesh) सिवनी, मंदसौर और नीमच इसी सत्र से शुरू होने जा रहे हैं. नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने 50-50 सीटों पर प्रवेश को मंजूरी दे दी हैं. यानी इसी सत्र से एमबीबीएस के 150 सीट मध्य प्रदेश में बढ़ जाएंगी. इसकी खबर के बाद अब मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों में हर्ष है.
संसाधन जुटाने के लिए चल रहा है काम
प्रदेश में इसी सत्र से तीन नए मेडिकल कॉलेज के काम लगभग पूरे हो चुके हैं. जरूरी संसाधन जुटाने के लिए सरकार ने पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बना दी थी. जिसके बाद नतीजे दिखने लगे थे. तीनों बढे़ हुए मेडिकल कॉलेज की सीटों से इन जिलों को बड़े पैमाने पर फायदा होने वाला है. बहुत हद तक इन जिलों के आसपास के इलाकों में डॉक्टर की कमी को पूरा किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन नए मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है. एक साथ तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. हमारा प्रयास है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो, कुछ जिलों में वहां पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है.चुनाव के दौरान भर्ती प्रक्रिया पूरी कर विशेष प्रयास किए गए थे.
ये भी पढ़ें मुगल सम्राट शाहजहां की बहू के मकबरे पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा
ये भी पढ़ें MP के इस UPSC कोचिंग सेंटर को प्रशासन ने किया सील, मामला जान आप भी हो जाएंगे दंग