
Chhatarpur families stranded in Nepal: नेपाल में अशांति और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच हजारों भारतीय फंस गए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के छतरपुर के 4 परिवार 14 लोग भी शामिल हैं. ये सभी भारत के प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान के करीब 4000 यात्री काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में फंसे हुए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश के 187 लोग नेपाल में अटक गए हैं.
छतरपुर के 14 लोग नेपाल में फंसे
मध्य प्रदेश के छतरपुर के 4 परिवार काठमांडू में फंसे हुए हैं, जिसमें बच्चे सहित 14 लोग सामिल हैं. वहां फंसे हुए लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ और ये सभी हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल से वापस भारत आना चाह रहे हैं. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे हैं.
छतरपुर के ये लोग नेपाल में फंसे
काठमांडू घूमने गए छतरपुर के 4 परिवार नेपाल हिंसा के बीच एक होटल में फंसे हुए हैं. इस ग्रुप में छतरपुर कोतवाली इलाके के गल्ला मंडी ने रहने बाले व्यापारी पप्पू मातेले, ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, गल्ला मंडी, एक कुशवाहा परिवार भी मौजूद हैं.
अशांति के बीच काठमांडू के होटल में फंसे छतरपुर के निर्देश अग्रवाल ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा और आगजनी का वीडियो बनाकर भेजा है.
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
बिगड़ते हालत को देखते हुए भारत ने बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही केंद्रीय एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. आगाह किया गया है कि उपद्रवी तत्व इस अशांति का फायदा उठाकर पड़ोसी भारतीय राज्यों में हिंसा भड़का सकते हैं.
विदेश मंत्रालय ने जारी की भारतीयों के लिए एडवाइजरी
नेपाल में बिगड़ते हालत को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही भारतीय नागरिकों को फिलहाल नेपाल की यात्रा टालने की सलाह दी है. इसके अलावा जो भारतीय नागरिक वहां मौजूद हैं, उन्हें वर्तमान निवास स्थान पर सुरक्षित रहने की एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने से बचें.
बता दें कि जो भारतीय नेपाल में फंसे हुए हैं वो आपात स्थिति में भारतीय दूतावास, काठमांडू से इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं- +977–980 860 2881 / +977–981 032 6134, इन (इन नंबरों पर नियमित कॉल के अलावा व्हाट्सएप पर भी संपर्क किया जा सकता है.)