विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2025

Unique Style Marriage: न घोड़ी, न बग्घी, न लग्जरी कार, ट्रैक्टर पर सवार होकर शादी में पहुंचा दूल्हा

ट्रैक्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे अनोखे दूल्हे की अनूठी शादी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे सादगी और परंपरा को जोडऩे वाली शादी के रूप में देख रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे फेमस होने के लिए स्टंटबाजी भी बता रहे है.

Unique Style Marriage: न घोड़ी, न बग्घी, न लग्जरी कार, ट्रैक्टर पर सवार होकर शादी में पहुंचा दूल्हा
Satna Groom Arrived in Tractor in own marriage

Dulha Arrived In Tractor: परंपरागत रूप से दूल्हा घोड़ी या लग्जरी कार से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है, लेकिन सतना जिले में एक दूल्हा अपनी शादी में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचा. ट्रैक्टर पर पहुंचे दूल्हे को देखकर लोग चौंक गए. ट्रैक्टर पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में आ गया.

बारात में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचा दूल्हा ट्रैक्टर पर झूमता हुआ नजर आया. झूमता हुआ दुल्हा डीजे की धुन पर जमकर थिरक रहा था. यह अनोखा दूल्हा सतना जिले में कौतुहल का विषय बन गया. यही नहीं, जिले में अनोखे दूल्हे की चर्चा भी खूब हो रही है. 

किसान परिवार से ताल्लुक रखता है चर्चा का विषय बना दूल्हा

रिपोर्ट के मुताबिक जिले में चर्चा का विषय बना दूल्हा एक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है. सेमरी गांव निवासी दूल्हा सुजीत सिंह ने पहले ही योजना बनाई थी कि वो अपनी शादी में घोड़ी या लग्जरी कार से बारात नहीं जाएगा, बल्कि किसानी में उपयोग आने वाले ट्रैक्टर का इस्तेमाल करेगा.

दुल्हन की तरह सजे ट्रैक्टर से विवाह स्थल पहुंचा अनोखा दुल्हा

गत मंगलवार दूल्हा सुजीत सिंह ट्रैक्टर पर सवार होकर दुल्हन के घर अकौना गांव बारात लेकर पहुंचा. फूलों और मालाओं से सजे ट्रैक्टर पर सवार होकर दूल्हा अपनी दुल्हनियां अपर्णा सिंह को लेने आया. दूल्हा ट्रैक्टर में बैठकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ विवाह स्थल पहुंचा.

1 करोड़ का इनामी नक्सली: खतरनाक हिड़मा का गुरु चलपति था मास्टर ट्रेनर, 37 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा तो मारा गया

ट्रैक्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे अनोखे दूल्हे की अनूठी शादी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे सादगी और परंपरा को जोडऩे वाली शादी के रूप में देख रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे फेमस होने के लिए स्टंटबाजी भी बता रहे है.

बारात में दूल्हे से ज्यादा आकर्षण का केंद्र बन गया ट्रैक्टर

ट्रैक्टर से अपनी बारात में पहुंचे सुजीत सिंह का कहना है कि वो किसान परिवार से हैं और खेती से गहरा जुड़ाव रखते हैं, इसलिए अपनी शादी में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचा. दूल्हे ने आगे कहा कि ट्रैक्टर के माध्यम से खेती-किसानी की अहमियत को दर्शाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें-CG Panchayat Election: आरक्षित सीट पर आदिवासी महिला को चुनाव लड़ने से रोकने का आदेश देकर बुरे फंसे रिटर्निंग ऑफिसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close