Neet UG Exam Result 2024 : नीट यूजी की परीक्षा (Neet UG Exam) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कई सवाल दाग दिए हैं. इस परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर मामले में पूर्व सीएम ने एक नहीं दो नहीं पूरे 13 सवाल पूछे हैं. साथ ही उन्होंने इस परीक्षा को निरस्त करके दुबारा कराए जाने की मांग की है.
व्यापम घोटाले से की इसकी तुलना
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा मेरी इसमें मांग है कि पूरी परीक्षा को निरस्त करके इसे जल्दी से जल्दी आयोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि साथ ही दोषियों को भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. दिग्विजय सिंह ने नीट यूजी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले की तरह ही बताया.
कैसे मिले 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक
दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए पूछा जब 5 मई 2024 को NEET की परीक्षा थी, तो 4 मई को ही पटना में इसका पेपर कैसे लीक हो गया. साथ ही उन्होंने सवाल दागा कि जून 2024 को जब इस परीक्षा का रिजल्ट आता है, तो 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक कैसे मिल गए ? जबकि 720 में से 720 अंक पाने वाले छात्र 2020 में सिर्फ 2, 2021 में 3, 2022 में कोई नहीं और 2023 में भी सिर्फ 2 अभ्यार्थी ही थे. और इस बार 67 छात्रों को पूरे नंबर मिल गए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप
आपको बता दे इस परीक्षा को लेकर कई विपक्ष के नेता सवाल उठा चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि NEET की परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी. यहां धाँधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है. NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है. Exam Centre और Coaching Centre का एक नेक्सस बन चुका है, जिसमें 'पैसे दो-पेपर लो' का खेल खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ेMP Corruption: ऐसे कैसे रुकेगा भ्रष्टाचार! रिश्वत लेते हुए पटवारी का वीडियो हुआ वायरल...
ये भी पढ़ें MP News: भोपाल में अनोखा मामला, महावत को कुचलने पर हाथी को थाने ले आई पुलिस, अब होगी ये कार्रवाई