NEET Exam Scam: परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस हुई आक्रामक, NSUI ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

MP News: नीट एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संगठन सड़कों पर उतर आया. ग्वालियर में प्रदर्शन करने के दौरान संगठन के छात्रों का कहना था कि इन लोगों को सीबीआई - ईडी क्यों नहीं पकड़ रही है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
NSUI का ग्वालियर में प्रदर्शन

Gwalior News: नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) में हुई गड़बड़ी के मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में कांग्रेस (Congress) और कांग्रेस से जुड़े संगठन केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की. नीट और नेट दोनों परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठन सड़कों पर उतरा और विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और केंद्र के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि कुछ दिनों पहले पूरे प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस ने मामले के खिलाफ प्रदर्शन किया था. 

कुलपति के घर के बाहर प्रदर्शन

NSUI की राष्ट्रीय सचिव और एमपी NSUI प्रभारी ऋतु बराला ने छात्रों के साथ ग्वालियर के कुलपति के बंगले के पास प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने कहा, 'हम भारतीय जनता पार्टी से मांग करते हैं कि युवाओं के साथ कब न्याय करेंगे. युवाओं के साथ न्याय करते हैं, शिक्षा की बात करते हैं, लेकिन आज दो करोड़ विद्यार्थियों के साथ अन्याय हुआ है. नीट जैसी परीक्षा में स्कैम को एक नया रूप दिया है. उसकी कड़ी निंदा करते हैं. अगर नीट परीक्षा रद्द नहीं की गई तो आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन करते रहेंगे.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MPPSC Exam: 23 जून को होगी राज्य वन सेवा की परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

Advertisement

ईडी-सीबीआई से कराई जाए जांच-एनएसयूआई

नीट पेपर लिक मामले को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन करने के दौरान कहा, 'वह दिन दूर नहीं जब सड़क से लेकर संसद तक घेराव किया जाएंगा. नीट परीक्षा रद्द होने के बाद जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनको जेल में डाला जाए. मामले की सीबीआई और ईडी की जांच की जाए. जिससे युवाओं के साथ न्याय हो सके और उनको दोबारा से परीक्षा में बैठने का मौका मिले.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: इंदिरा गांधी की प्रतिमा हटाने को लेकर हो रहा विरोध, नेता प्रतिपक्ष ने किया ट्ववीट

Topics mentioned in this article