विज्ञापन

Neemuch Road Accident: हर्कियाखाल डैम के पास सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत, 14 लोग घायल; कई गंभीर, राजस्थान के रहने वाले हैं सभी

Neemuch Road Accident: मध्य प्रदेश के नीमच में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए. सभी घायल राजस्थान के रहने वाले हैं.

Neemuch Road Accident: हर्कियाखाल डैम के पास सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत, 14 लोग घायल; कई गंभीर, राजस्थान के रहने वाले हैं सभी

Neemuch Road Accident: नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के हर्कियाखाल डैम के पास पुलिया के समीप शनिवार रात लगभग 8 बजे दो कारों के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार 14 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

नीमच में भीषण सड़क हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, टवेरा कार क्रमांक RJ 09 UA 3422 में सवार 11 लोग जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) के टांडा क्षेत्र के पास स्थित मानपुरा गांव के निवासी हैं. वे अपने कुलदेवी के दर्शन के लिए जावद क्षेत्र के तारापुर के पास बेलाना गांव आए थे. वहीं से मां भादवा माता के दर्शन कर वे अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान हर्कियाखाल डैम के पास बने टर्न पर उनकी कार सामने से आ रही एक नई टाटा पंच कार (बिना नंबर) से टकरा गई.

शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे

दूसरी कार में अरनोद पंचायत क्षेत्र के अरनोदा गांव (राजस्थान) के माली समाज के चार लोग सवार थे, जो जीरन के हार्खियाखाल स्टेशन क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. मोड़ पर अचानक हुई भिड़ंत से दोनों वाहनों में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए.

सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे के बाद स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल कर घायलों को वाहनों से बाहर निकाला. सभी घायलों को 108 की मदद से जीरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया.

तीन लोगों को नीमच किया गया रेफर

गंभीर रूप से घायल कुशल (उम्र लगभग 12 वर्ष) और एक महिला सहित तीन लोगों को जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया. वहीं अरनोदा से आई कार के चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नीमच जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें:Jabalpur Road Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, लोडिंग ऑटो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close