
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच के उपनगर बघाना बाबा रामदेव मंदिर के पास रेगर मोहल्ले में रविवार की रात 11 बजे के करीब उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के 7 सदस्यों की खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद आस पास के रहवासियों ने परिवार को जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर परिवार के 6 सदस्यों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
ये है मामला
दरअसल बघाना में रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने शाम को खाना खाया था. जिसके बाद सभी की तबीयत खराब होने लगी. जिन्हें पड़ोसियों ने आनन-फानन में नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि शाम के समय सभी ने घर पर बनी बैंगन की सब्जी और रोटी खाई थी. जिसके बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी.
अफसर पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया,डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर चंदन सिंह धार्वे, किरण आंजना, तहसीलदार संजय मालवीय, सीएमएचओ डॉ दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटिल, सहित प्रशासनिक व पुलिस अमला जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़ित परिवार से चर्चा की गई, लेकिन परिवार की तबीयत अधिक खराब होने से ज्यादा बात नहीं हो पाई. मरीजों में से 6 सदस्यों को रात में रतलाम के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें Violence: मऊगंज के बाद अब सीहोर में पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला, ASI घायल, जवानों ने भागकर बचाई अपनी जान
जांच के बाद ही कारणों का लगेगा पता
सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटिल ने बताया कि बघाना के कैलाश रेगर के परिवार के साथ सदस्यों ने घर पर बैंगन की सब्जी बनाई थी. जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसा उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उपचार कर रहे हैं. फिलहाल उनकी तबियत क्यों बिगड़ी है. इस विषय की जांच की जा रही है. नीमच की ADM लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि हमें बघाना के एक परिवार के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की सूचना मिली थी. पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.डॉक्टर ही बता सकते हैं कि असल कारण क्या है? कुछ लोगों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें सिलाई मशीन से SUV गाड़ी का सफर, जानें सामान्य गृहिणी से सफल उद्यमी कैसे बनीं रायपुर कविता