
Salman Khan: बॉलीवुड में कुछ साल पहले तक स्पोर्ट्स ड्रामा को बहुत छोटा माना जाता था. हालांकि, लगान से लेकर चक दे! इंडिया जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की और तारीफें भी बटोरीं. सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म सुल्तान के साथ कुछ ऐसा कर दिखाया जो उनके लेवल के स्टार्स करने से कतराते हैं. दअरसल, उन्होंने कदम आगे बढ़ाते हुए कमर्शियल सिनेमा के मसालों को स्पोर्ट्स की सच्ची कहानी के साथ मिलाया.
लेवल के स्टार्स
इस तरह से सुल्तान सिर्फ एक एंटरटेन करने वाली फिल्म नहीं बल्कि लोगों को रेसलिंग जैसे स्पोर्ट्स से भी रूबरू करने वाले फिल्म बन गई, जिसे इंडस्ट्री में अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है. फिल्म में सलमान ने सुल्तान अली खान का किरदार निभाया, जो एक हिम्मत से भरा और प्रेरणादायक खिलाड़ी था. 'सुल्तान' का असर सिर्फ बॉक्स ऑफिस की सफलता तक ही सीमित नहीं था. इसने फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसरों के सोचने का तरीका भी बदल दिया. अब स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों को सिर्फ अवॉर्ड या खास दर्शकों के लिए बनने वाली फिल्में नहीं माना जाता था. सलमान की मौजूदगी ने इन फिल्मों को ऐसा बनाया कि ये अच्छी कमाई कर सकें और पूरे परिवार को सिनेमाघरों तक खींचकर ला सकें.
बॉडी को किरदार के हिसाब
सलमान खान की इस फिल्म में सबसे बड़ी ताकत उनकी कमिटमेंट रही. उन्होंने न सिर्फ अपनी बॉडी को किरदार के हिसाब से ट्रांसफॉर्म किया, बल्कि रोल की कमजोरी को भी पूरे सच्चेपन से अपनाया. खेल पर बनी इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाते हुए यह साबित कर दिया कि मजबूत कंटेंट और स्टार पावर मिलकर किसी को भी मेनस्ट्रीम बना सकते हैं. इस फिल्म के साथ सलमान खान ने स्पोर्ट्स ड्रामा को लेकर लोगों की सोच ही बदल दी. उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड को एक बड़ी ब्लॉकबस्टर ही नहीं दी, बल्कि इंडस्ट्री को ये ब्ल्यूप्रिंट भी दिया कि स्पोर्ट्स पर बनी कहानियों को आम दर्शकों से कैसे जोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : 'निशानची' से आया म्यूजिकल सरप्राइज, मेकर्स ने नया गाना ‘झूले झूले पालना' किया रिलीज