अगर आप भी रेल यात्रा के दौरान रास्ते में खाना खरीदते हैं या स्टेशन के स्टॉलों से भोजन लेते हैं तो सावधान हो जाइये. हो सकता है कि आपको इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल प्लेट में भोजन दिया जा रहा हो. ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन (Itarsi Railway Junction) से सामने आया है. वहां खानपान वाले स्टॉल के कर्मचारी का इस्तेमाल की गई यूज किया हुआ डिस्पोजेबल प्लेट को धोकर दोबारा इस्तेमाल किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
यूज कर फेंके गए डिस्पोजल प्लेट को दोबारा किया जा रहा इस्तेमाल
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति (वेंडर) डस्टबिन में फेंके गए डिस्पोजल प्लेट को पानी में धोते हुए दिखाई दे रहा है. दरअसल, स्टॉल का कर्मचारी डस्टबिन में यूज कर फेंके गए डिस्पोजेबल प्लेट को धो रहा था तभी किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस नजारे का वीडियो अपने मोबाइल फोन में इंटरसिटी एक्सप्रेस से जबलपुर से भोपाल सफर कर रहे पैसेंजर लोकेंद्र श्रीवास्तव ने कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो देखते ही देखते कुछ देर में वायरल हो गया. वायरल वीडियो इटारसी जंक्शन का बताया जा रहा है.
यूज किया हुआ डिस्पोजल प्लेट में परोसा जा रहा खाना
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक खाना खाने के बाद डिस्पोजल प्लेट को डस्टबिन में फेंक देता है, जिसे बाद में स्टेशन के वेंडर प्लेट को उठा लेता है और स्टेशन पर लगे स्वच्छ पेयजल के नल पर प्लेट को धोता है. वहीं सारे प्लेट को धोने के बाद इसे दोबारा इस्तेमाल करने के लिए स्टाॅल पर रख देता है. बरहाल इस वीडियो की पुष्टि एनडीटीवी की टीम नहीं कर रही है.