विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

Weather Update: MP में लू के साथ तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, इन जिलों में गिरेगा पानी, जानें अपने जिले का हाल?

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों सूरज के तीखे तेवर देखने को मिले. यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. हालांकि प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिन तेज आंधी के साथ बारिश हुई.

Weather Update: MP में लू के साथ तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, इन जिलों में गिरेगा पानी, जानें अपने जिले का हाल?

MP Rain-Heatwaves Alert: उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और बिहार में गर्मी के तीखे तेवर से लोगों के पसीने छुड़ा रही है और कई शहरों में हीट वेब का भीषण प्रकोप देखने को मिल है. वहीं भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South-west Monsoon) ने रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि अब तक एमपी में मानसून की एंट्री नहीं हुई है, लेकिन इन प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. 

MP में कहीं आंधी-बारिश तो सूरज के तीखे तेवर

बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों कहीं तेज गर्मी तो कहीं आंधी-बारिश हो रही है. अशोकनगर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, रतलाम जैसे जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई, जबकि छतरपुर और ग्वालियर में सूरज के तीखे तेवर देखने को मिले. यहां पारा  45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 

मध्य प्रदेश में कहीं लू तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट

मौसम के दो रंग के बीच IMD ने शनिवार, 14 जून को ग्वालियर, छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ में लू का अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, सीहोर, विदिशा, रायसेन,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, सतना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, मऊगंज, मैहर, कटनी और बालाघाट में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की आशंका है. 

MP में 45 डिग्री पहुंचा पारा

शुक्रवार को छतरपुर जिले का खजुराहो सबसे गर्म रहा. यहां दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ग्वालियर में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. टीकमगढ़ में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 43 डिग्री सेल्सियस, गुना 42.6 डिग्री सेल्सियस, सतना-रीवा-सीधी में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी में 42.0 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 41.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 40 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में दस्तक से पहले कमजोर पड़ा मानसून, मध्य प्रदेश में कब होगी इसकी एंट्री? जानें ताजा अपडेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close