MP weather update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रदेश के कई हिस्से शीतलहर चपेट में हैं. ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि कई जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुरकला जिलों में घना से अति घना कोहरा छाने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
वहीं शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना और छतरपुर जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में भी सुबह के समय वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह, सागर और मैहर जिलों में मध्यम कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में कोहरे के साथ ठंड का असर बना रहेगा.
मध्य प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा
एमपी के तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी, नर्मदापुरम में रिकॉर्ड किया गया. ठंड के चलते सुबह और रात के समय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. खासकर उत्तर और पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में कोहरे का प्रभाव ज्यादा देखा जा सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की अपील की है.
नर्मदापुरम: ठंड का डबल अटैक
नर्मदापुरम जिले में ठंड ने डबल अटैक किया है. सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता बादलों के पीछे छिपे रहे. धुंध और कोहरे के कारण दिन में भी विजिबिलिटी काफी कम रही. शीतलहर के चलते लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और बादल छाए रहने की संभावना है.
उज्जैन: साल के तीसरे दिन शीतलहर का असर
उज्जैन में नए साल के तीसरे दिन शनिवार को शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया. दोपहर 12 बजे तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए और ठंडी हवाओं के कारण लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते दिखे. जीवाजी वेधशाला के अनुसार जेट स्ट्रीम हवाओं के प्रभाव से ठंड और बढ़ सकती है. शहर में बाजार देर से खुले और सड़कों पर आवाजाही कम रही.
देवास: उत्तर की बर्फीली हवाओं का टॉर्चर
देवास जिले के भौरासा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं ने पूरे इलाके को मानो कोल्ड चेंबर में बदल दिया. दिनभर सूरज की आंख-मिचौली चलती रही और शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले.
सीहोर: कोल्ड डे और घना कोहरा
सीहोर जिले में इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला. विजिबिलिटी घटकर करीब 20 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कत हुई. शीतलहर इतनी तेज रही कि पौधों और मकड़ी के जालों पर ओस की बूंदें जम गईं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर बना रहेगा और कृषि फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक! कहीं शीतलहर तो कहीं अति घना कोहरा, जानिए अगले 48 घंटे का अलर्ट