MP Weather: पचमढ़ी में जमी बर्फ, स्कूलों की टाइमिंग बदली, यहां रही सबसे सर्द रात, जानिए मौसम का हाल

MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे रहेगा. वहीं, जबलपुर, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी में सर्द हवाएं चलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MP Weather News: इन दिनों मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक से मौसम से करवट बदल ली है. इसकी सबसे बड़ी वजह हिमालय में हो रही बर्फबारी और मैदानों की तरफ चलने वाली हवाएं हैं. इसके कारण पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. मध्य प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट है, यहां तापमान 10° से नीचे चला गया है. बर्फीली हवाओं की वजह से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है. मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी हर तरफ ओस जमी हुई नजर आ रही है. यहां रात का पारा 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को पचमढ़ी देश का 10वां सबसे सर्द शहर रहा, वहीं बुधवार को एमपी के भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया.

ऐसा है एमपी के विभिन्न जिलों में मौसम का हाल

इंदौर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. पहली से आठवीं तक के स्कूल 9 बजे बाद ही शुरू होंगे. प्रशासन ने ये कदम ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है. मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. वहीं कल की रात भी इस सीजन की सबसे ठंडी रात बन गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत के कोई संकेत नहीं हैं. भोपाल मौसम केंद्र ने कल जारी अपने पांच दिनों के पूर्वानुमान में इंदौर में 14 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी दी है.

Advertisement
राजधानी भोपाल में भी ठंड का असर बढ़ा है. मंगलवार-बुधवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. वहीं, पिछले 10 साल में पांचवां सबसे कम 6.9 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज भी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. पिछले दो दिन कोल्ड डे रहे हैं. सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही है. कड़ाके की ठंड की वजह से भोपाल में स्कूलों की टाइमिंग 1 घंटा बढ़ा दी गई है. अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेगा.

ग्वालियर में सर्दी का सितम अब शुरू हो चुका है. मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. ग्वालियर में इस सीजन की अभी तक की यह सबसे ठंडी रात रही है. जबकि मंगलवार का दिन पिछले 14 साल में सबसे ठंडा रहा था. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम के बदलते ही ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के कार्डियक सेंटर व न्यूरोलॉजिकल विभाग में हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज के केस बढ़ने लगे हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मिनी कश्मीर में जमी बर्फ

मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों माहौल काफी खुशनुमा है. सतपुड़ा के घने जंगलों और पहाड़ों की हसीन वादियों में बसे पर्यटक स्थल पचमढ़ी को मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है. इस सीजन में कल पचमढ़ी का रात तापमान 3 डिग्री दर्ज हुआ था, वहीं बीती रात पचमढ़ी में रात के तापमान में काफी गिरावट आई और सबसे कम 1.8 डिग्री दर्ज किया है. तापमान गिरने से जहा सुबह के समय कोहरा देखने को मिलता है तो वही मैदानी इलाकों में घास पर बर्फ की चादर देखने को मिलती है. इस मौसम में सैलानी पचमढ़ी आकार काफी इंजॉय करते है दिन में भी ठिठुरन का एहसास बना रहता है. पचमढ़ी घूमने आने वाले सैलानी इस मौसम को काफी पसंद करते है सर्दियों में पचमढ़ी की हसीन वादियां पर्यटकों से गुलजार रहती है. साल को बिदा करने और नए साल के जश्न में पचमढ़ी काफी संख्या में दिसंबर के महीने में सैलानी पहुंचते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Weather: जोरदार बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें, IMD का अलर्ट, इन बड़े बांधों के गेट खुले, SDRF मुस्तैद

यह भी पढ़ें : Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फैंस ने काटा कान, टॉकीज में पुष्पा 2 देखकर ऐसे खूंखार बना शख्स, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : MP News: जनकल्याण अभियान व पर्व शुरू, मोहन सरकार के एक साल पूरे, जिलों में होंगे ये काम

यह भी पढ़ें : Bank Scam: घोटालेबाजों पर गिरी गाज, बैंक मैनेजर सहित इतने कर्मचारी सस्पेंड, करोड़ों रुपए का किया था हेरफेर

Topics mentioned in this article