विज्ञापन

MP में बारिश का कहर ! मुरैना में टूटा तालाब का बांध, कई गांवों पर मंडराया खतरा

MP Aaj ka Mausam : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में जारी बारिश अब मुसीबत का कारण बन गई है. बड़े पैमाने पर नुकसान भी हो रहा है. मुरैना जिले में भारी बारिश से तालाब टूट गया है, जिससे कई गांव संकट में घिर गए हैं.

MP में बारिश का कहर ! मुरैना में टूटा तालाब का बांध, कई गांवों पर मंडराया खतरा
(फाइल फोटो)

MP Weather News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में जारी बारिश अब मुसीबत का कारण बन गई है. बड़े पैमाने पर नुकसान भी हो रहा है. मुरैना जिले में भारी बारिश से तालाब का बांध टूट गया है, जिससे कई गांव संकट में घिर गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के सबलगढ़ में टोंगा तालाब है. यह तालाब 100 साल से ज्यादा पुराना है. सोमवार को इस तालाब से रिसाव का सिलसिला शुरू हुआ और मंगलवार सुबह इसमें कई इंच बड़ा सुराख हो गया और पानी की तेजी से निकासी होने लगी. यह पानी खेतों से लेकर गांव तक पहुंच गया है और लगभग एक दर्जन गांव मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं.

मौसम को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालन मंत्री बीडी रत्नाकर ने पत्रकारों को बताया है कि सोमवार को तालाब से पानी का रिसाव हुआ था. अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, साथ ही पानी की निकासी के लिए रोड भी काट दिया गया था. सोमवार शाम तक छोटा सा छेद (सुराख) था, वह इतना बड़ा रूप ले लेगा ऐसी उम्मीद नहीं थी. बताया गया है कि तालाब से पहले मिट्टी पानी के साथ बह रही थी और धीरे-धीरे सुराख ने बड़ा रूप ले लिया है.

ये भी पढ़ें : 

MPCG में में झमाझम बारिश, धूप से झुलसे चेहरों पर खिली मुस्कान

आमजन की सुरक्षा के लिए इंतज़ाम

पानी का रिसाव तेजी से बढ़ रहा है. किसी तरह की अनहोनी न हो इसे रोकने के लिए प्रशासन स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं. राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और निचली बस्तियों में भी पानी भर रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि निचली बस्तियों में रहने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें : 

MP में मानसून मेहरबान, झमाझम बारिश को लेकर IMD का अलर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Daraupdi Murmu: राष्ट्रपति पहुंची मध्य प्रदेश, 1600 करोड़ रुपये के इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का करेंगी भूमिपूजन
MP में बारिश का कहर ! मुरैना में टूटा तालाब का बांध, कई गांवों पर मंडराया खतरा
Free Fire Game: Boy Jumps Off Roof After Asking Mother What Would Happen If He Fell
Next Article
Free Fire Game : मां, मैं छत से गिर जाऊं.... तो क्या होगा ? कहकर लड़के ने लगा दी छलांग
Close