
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Budget Session 2025 : मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा. इसकी शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी. इसमें राज्यपाल राज्य सरकार की उपलब्धियों व आगामी 1 वर्ष की कार्ययोजना का खाका सदन के सामने रखेंगे. बजट सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस होने की संभावनाएं हैं. सूत्रों की माने तो विपक्ष 3 महीने में प्रदेश में उजागर हुए घोटालों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.
10 मार्च से 24 मार्च तक 9 बैठकें
बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा. 15 दिन के बजट सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी. मंगलवार, 11 मार्च को मोहन सरकार मौजूदा वित्त वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूकर बजट और आर्थिक सर्वेक्षण-2025 पेश करेगी. वहीं बुधवार, 12 मार्च डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मौजूदा सरकार का दूसरा मुख्य बजट पेश करेंगे.
12 मार्च को होगा बजट पेश
बजट सत्र के पहले दिन यानी आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा. मंगलवार, 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा. 11 मार्च को ही आर्थिक सर्वेक्षण आएगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. बुधवार, 12 मार्च को साल 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. गुरुवार, 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी.
बजट सत्र के दौरान 5 दिन की छुट्टी
शुक्रवार, 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश होगा. सोमवार, 17 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरे सप्लीमेंट्री बजट को मतदान कराकर पारित कराया जाएगा. मंगलवार,18 मार्च को प्रश्नकाल और मांगों पर मतदान होगा. बुधवार, 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्टी रहेगी.
20 मार्च को बजट पर चर्चा होगी. 21 मार्च को अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे. 22 और 23 मार्च को शनिवार और रविवार का अवकाश होगा. इसके बाद 24 मार्च को प्रश्नकाल के बाद अन्य शासकीय काम होंगे और इस दिन विधानसभा का सत्र खत्म हो जाएगा.
4 लाख करोड़ से अधिक का पेश होगा बजट
सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश करेंगे. इस बार बजट 15 से 20 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ पेश करने की उम्मीद है.