MP Top 10 News : छुट्टी पर तहसीलदार ! संतरे के बगीचे में मिले ड्रग्स, महाराष्ट्र से बचकर आए 16 मजदूर

Top 10 News Today : मध्य प्रदेश की रोज़ाना की 10 बड़ी खबरों के लिए NDTV ने Top 10 News की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 8 बजे पब्लिश किया जाएगा. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ें- MP Top 10 News.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP Top 10 News : छुट्टी पर तहसीलदार ! संतरे के बगीचे में मिले ड्रग्स, महाराष्ट्र से बचकर आए 16 मजदूर

Madhya Pradesh Top 10 News: मध्य प्रदेश से आज कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं. प्रदेश में की तहसीलदारों की छुट्टी से प्रशासनिक कामकाज ठप हो गया है, वहीं बाघ के हमले से छिंदवाड़ा के ग्रामीणों में डर का माहौल है. गुना में एक बाइक चोर की पहचान सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट से हो गई, जबकि टीकमगढ़ में प्रेम प्रसंग में गोलीबारी की घटना सामने आई. मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा और बेतवा नदियों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा और महाराष्ट्र में 16 मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराए जाने का मामला सामने आया. जानिए प्रदेश की टॉप 10 खबरें सिर्फ एक क्लिक में -

1. MP के तहसीलदार और नायब तहसीलदार छुट्टी पर, काम ठप्प

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की अमर्यादित टिप्पणी का विरोध प्रदेशभर में देखने को मिला. आलम ऐसा रहा कि राजधानी भोपाल के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन के लिए छुट्टी पर चले गए. इस कारण सभी तहसील कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है. मामले में भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने विरोध जताया है.

Advertisement

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

2. रीवा कलेक्टर ने अपनाया कड़ा रुख ! 11 अधिकारियों पर ठोका जुर्माना

रीवा जिले में समय सीमा में काम न निपटाने पर कलेक्टर ने 11 अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने समय पर नामांतरण, सीमांकन और अन्य राजस्व प्रकरण हल नहीं किए. रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए 11 राजस्व अधिकारियों को 1000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

Advertisement

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

3. EOW ने जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु के खिलाफ किया केस दर्ज

जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अविनाश तिवारी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ EOW ने फर्जी कॉलेज को मान्यता देने और छात्रों से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. जांच में यह पाया गया कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों से कॉलेज की मान्यता प्राप्त की और सरकारी लाभ लिया.

Advertisement

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

4. नशे के खिलाफ कार्रवाई, मंदसौर में सीक्रेट लैब का भंडाफोड़

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने मंदसौर के एक संतरे के बगीचे में अवैध साइकोट्रोपिक ड्रग्स (MDMA) बनाने की गुप्त लैब का पर्दाफाश किया. कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद उस परिसर की विस्तृत और गहन तलाशी ली गई. वहां से ड्रग्स बनाने की मशीनें और रसायन बरामद किए गए हैं.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

5. जबलपुर में युवती से छेड़छाड़, घटना कैमरे में कैद

जबलपुर में 25 वर्षीय युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश की गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवती पर बदमाशों ने हमला किया, लेकिन युवती के शोर मचाने पर वे भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.19 सेकेंड के वीडियो में युवती अकेले जाते हुए दिखाई दे रही है.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

6. छिंदवाड़ा में बाघ की दहशत ! मवेशियों को बनाया निवाला

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया तहसील के गांव ठिसगोरा में एक बाघ ने गाय और बकरी का शिकार किया. वन विभाग के लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हो गई. इसके बाद वन विभाग ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ाई और बाघ की तलाश तेज कर दी. पेंच टाइगर रिजर्व में 123 से ज्यादा बाघ और बाघिन का कुनबा है.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

7.  सोशल मीडिया पोस्ट से बाइक चोर का पर्दाफाश

गुना जिले में एक बाइक चोर ने चोरी की बाइक के साथ फेसबुक पर पोस्ट डाली, जिसमें लिखा था, "फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज येस्टरडे. " इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने 53 घंटे में चोर को पकड़ लिया. चोर ने कैंट थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान से बाइक चुराई थी. उसकी तस्वीर CCTV में कैद हो गई थी.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

8. मकर संक्रांति पर नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

नर्मदापुरम में मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान किया. इस साल महाकुंभ के मौके पर विशेष उत्साह देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने 'हर-हर नर्मदे' के नारे लगाते हुए सूर्य नारायण को अर्घ्य दिया और खिचड़ी, गुड़ तथा तिल का दान किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और प्रकृति पूजन के इस पर्व को जीवन में नई ऊर्जा लाने वाला बताया.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

9. टीकमगढ़ में चाट खाने गई लड़की को आशिक़ ने मारी गोली

टीकमगढ़ के चाट चौपाटी इलाके में एक युवक ने दिनदहाड़े लड़की को गोली मार दी. लड़की का नाम अमीषा जैन था और वह पप्पू कारी की बेटी बताई जा रही है. कपिल तिवारी नामक युवक को अमीषा से एकतरफा प्यार था. उसने अमीषा का पीछा करते हुए पहले हवाई फायर किया और फिर उस पर दो गोलियां चला दीं. घटना के बाद युवक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

10 . महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए MP के 16 मजदूर, कैसे छूटे ?

महाराष्ट्र में काम करने गए मध्य प्रदेश के 16 मजदूरों को बंधक बनाकर जबरन काम कराया गया. इन मजदूरों को 500 रुपये दिहाड़ी का लालच देकर महाराष्ट्र के बीड जिले ले जाया गया था. ठेकेदार ने इन्हें 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा और फिर 28,000 रुपये की रकम चुकाने के बाद मजदूरों को वापस भेजा. मजदूरों ने अपने कलेक्ट्रेट में पहुंचने के बाद इस घटना की जानकारी दी.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Topics mentioned in this article