MP Top 10 News : प्रदेश में फिर बढ़ा कर्ज का बोझ, प्रहलाद पटेल की बढ़ी मुश्किलें, ग्वालियर में तेज धमाका, पढ़िए आज की बड़ी खबरें

Top 10 News Today:  मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है.  लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए एमपी टॉप 10 न्यूज.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Madhya Pradesh Top 10 News :  मध्य प्रदेश सरकार आए दिन कर्ज ले रही है. प्रदेशवासियों के सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है.  एमपी सरकार एक बार फिर से 6 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. कर्ज की ये राशि 2 हज़ार करोड़ की तीन किश्तों में सरकार को मिलेगी. वहीं, 'भीख मांगने' वाले बयान पर बीजेपी नेता और प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जबकि मऊगंज के बीजेपी विधायक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सियासत के आलावा यदि बात करें तो, रेलवे ने यात्रियों को तोड़ा राहत दी है. रेवांचल समेत सात यात्री ट्रनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी.  टीकमगढ़ में अफीम की अवैध खेती करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, इंदौर में एक मामले पर लापरवाही करने पर 14 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया.   ऐसे ही तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए पढ़ें एमपी टॉप 10.

1. MP सरकार ने एक बार फिर लिया कर्ज

 मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने एक बार फिर से 6 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. कर्ज की ये राशि 2 हज़ार करोड़ की तीन किश्तों में सरकार को मिलेगी. इसके साथ ही एक वर्ष में राज्य सरकार की ओर से लिए गए कर्ज का आंकड़ा बढ़कर 17 हजार करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष में सरकार ने करीब 47 हज़ार करोड़ का कर्ज लिया है. मार्च 2024 तक मध्य प्रदेश सरकार पर कुल 3.7 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था. इसके बाद लगातार कर्ज लेने से यह आंकड़ा 4 लाख को पार कर चुका है.

पढ़ें पूरी खबर-  Debt on Madhya Pradesh: मोहन सरकार ने फिर लिया 6 हज़ार करोड़ का लोन, एक साल में MP पर बढ़ा 17 हज़ार करोड़ का कर्ज

Advertisement

2. 'भीख मांगने' वाले बयान पर बुरी तरह फंसे प्रहलाद पटेल

सरकार से जनता मांगों को भीख बता कर मध्य प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल बुरी तरह फंस गए हैं. एक राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने उनके बयान को मुद्दा बनाकर पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं, अब पार्टी भी उनसे किनारा करती नजर आ रही है.दरअसल, मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर भाजपा संगठन और सरकार ने पूरी तरीके से दूरी बना ली है. बताया जाता है कि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से विस्तृत जानकारी मांगी है. 

Advertisement

पढ़ें पूरी खबर-  Prahlad Patel Statement: जनता को भिखारी बोलकर फंसे मंत्री प्रहलाद पटेल, कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए कर दी ये बड़ी मांग

Advertisement

3. Gwalior Blast News: ग्वालियर में तेज धमाका, मचा हड़कंप

बिल्डिंग में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि वे लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक तेज गति से धमाका हुआ कि पूरी बिल्डिंग हिल गई. हम लोग बुरी तरह डर गए और भयभीत होकर अपने फ्लेट से बाहर निकले, तो देखकर दंग रह गए कि एल-7 फ्लेट पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था और उसमें रहने वाले पति और पत्नी घायल पड़े थे.

पढ़ें पूरी खबर- Gwalior Blast: धमाके से दहल उठा ग्वालियर, ब्लास्ट से पूरी तरह बर्बाद हुआ फ्लैट, इतने लोग हुए घायल

4. अफीम की अवैध खेती पर टीकमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस ने तीन एकड़ जमीन में अफीम की अवैध खेती (Illegal Opium Farming) करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस अफीम की बाजारी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. अफीम माफियाओं में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है. पुलिस ने अफीम कारोबार पर शिकंजा कसा और मुहारा गांव में छापामार कार्रवाई कर खेती करने वालों को बेनकाब किया है. टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी एनडीटीवी से स्पेशल बातचीत में बताई है. 

पढ़ें पूरी खबर- Tikamgarh News: खुले में हो रही थी अफीम की अवैध खेती, दो करोड़ कीमती फसल पर पुलिस ने लिया एक्शन

5.  BJP विधायक को जान से मारने की धमकी

मऊगंज (Mauganj) से बड़ी खबर है. बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल (BJP MLA Pradeep Patel)  को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. धमकी का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है.  मामला जमीन विवाद और खजरहन गांव में बढ़ते अपराध से जुड़ा है. पुलिस इस विवाद पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें पूरी खबर- BJP विधायक को जान से मारने की धमकी, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला, पटेल बोले- मैं डरने वाला नहीं..

6. राशन दुकानों के लिए नवाचार

MP News: इंदौर में उपभोक्ताओं के हित में शासन-प्रशासन ने बड़ा नवाचार किया है. शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन के साथ ही मिलेंगे गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद और अन्य पोषण सामग्रियां मिलेंगी.पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में पहली बार इंदौर में यह व्यवस्था हो रही है.

पढ़ें पूरी खबर-  सरकारी राशन दुकानों में मिलेंगे दूध -पनीर और कई पौष्टिक आहार, पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया MP का ये जिला  

7. निजी अस्पताल की पीड़ित ने खोली पोल

रतलाम के निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज कैथेड्रल और श्वास नली लगाए  सड़क पर आ पहुंचा और जोरदार हंगामा करते हुए अस्पताल के पूरे चिट्ठे ही खोल दिए.

पढ़ें पूरी खबर- बताया कोमा में हूं और बांध दिए हाथ-पैर... कैथेड्रल और श्वास नली लगाए मरीज सड़क पर पहुंचा, इस निजी अस्पताल के खोल दिए पूरे चिट्ठे 

8.  रेवांचल में बढ़ेगी डिब्बों की संख्या

रेल (Rail) में सफर करने वाले यात्रियों (Passenger) को रेलवे प्रशासन (Railway Administration)  ने थोड़ा राहत दी है. पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत आने वाली सात गाड़ियों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्थाई कोच लगाए जाएंगे, जिसमें रीवा (Rewa) से चलने वाली रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस भी शामिल है. रेवांचल अब 20 डिब्बे की जगह 22 डिब्बे के साथ चलेगी. 

पढ़ें पूरी खबर- Railways : रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, इन सात गाड़ियों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या, देखें डिटेल्स

9.  32 साल के युवक को आया आर्ट अटैक

उज्जैन में एक 32 साल का युवक अपनी छोटी बच्ची के साथ दूध खरीदने के लिए दुकान पर गया था. वहां अचानक वो कार्डियक अरेस्ट, यानी हार्ट अटैक आने के कारण गिर पड़ा. लोगों ने वहां तो उसकी जान बचा ली. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी जान चली गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पढ़ें पूरी खबर-  Viral Video: डेयरी पर बेटी के साथ गए 32 साल के युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, पीठ के बल गिरा और...

10. इंदौर में 14 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में खुफिया विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 14 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. यह कार्रवाई अपराध शाखा और थानों में वर्षों से सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों पर की गई है.

हाल ही में एक पुलिस कांस्टेबल का ड्रग्स माफियाओं से कनेक्शन सामने आया था, जिसमें लगातार कार्रवाई जारी है. जांच के दौरान खुफिया विभाग के एक जवान की संलिप्तता भी उजागर हुई, जिसके बाद यह कड़ा फैसला लिया गया.

पढ़ें पूरी खबर-  इंदौर खुफिया विभाग में बड़ी सर्जरी, ‘ड्रग्स कनेक्शन' सामने आने के बाद 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच